SKM Meeting: संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया बड़ा अपडेट, 28 जून को यहां पर होगी बड़ी मीटिंग
SKM Meeting: आज संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार का धरना 182 वें दिन भी जारी रहा आज धरने की अध्यक्षता ईश्वर वर्मा व बलराज बिजला ने संयुक्त रूप से की।
आज संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार की मीटिंग डीसी प्रदीप दहिया के साथ हुई मीटिंग करीब तीन घंटे चली। कल बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मोर्चे की बैठक होगी,बिजली से सम्बन्धित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगें। 28 तारीख को इरिगेशन विभाग के साथ मिटिंग है। 28 जून को 2 बजे एसकेएम,हिसार की बड़ी मीटिंग धरना स्थल पर होगी। उसमें आगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। इस मीटिंग में संगठन वाईज पूरी टीम पहुंचेगी।
आज मीटिंग में लिखित में सभी मांगों का मांग पत्र सौंपा गया। एक एक मुद्दें पर विस्तर से बात चीत हुई। धरना शुरु होने के बाद अब तक फसल बीमा क्लेम के 103 करोड़ रुपये आ चुके है। बाकि बीमा क्लेम के लिए 15 दिन का प्रशासन ने समय मांगा है । 2024 के फसल खराबे के 28 करोड़ 23 लाख रूपए किसानों के खाते में आ चुके है जिन किसानों के रह गये प्रशासन के संज्ञान में डाल दिए जल्द समाधान किया जाएगा। 2020 खरीफ के 56 करोड़ रुपये आए हुए है 21 करोड़ बांट दिए गए है। आदमपुर व बालसमंद के खरीफ 2020 के 58 करोड़ रुपए आए हुए है 42 करोड़ बांट दिए है। एपीआर तैयार है जल्द खातों में पैसे डालने का आश्वासन दिया है। 2022 रबी के 3 करोड़ 75 लाख रूपए आऐ हुए है 1 करोड़ 42 लाख रूपए बांट दिए गए है। 2022 के 47 करोड़ रुपये आए हुए है अभी तक किसानों के खाते में पैसे नहीं डाले सभी बकाया राशि किसानों के खाते में डालने के लिए प्रशासन ने 15 जुलाई तक का समय मांगा है।
करीब दस मुद्दें और थे उन सभी मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है प्रशासन लिपापोती करने का काम कर रहा है किसान-मजदूरों में बड़ा आक्रोश है। 28 तारीख को किसान बड़ी मीटिंग करके आगामी आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। 2021-2022 बालसमंद और आदमपुर के फसल खराबे का कोई रिकोर्ड प्रशासन के पास नहीं है यह प्रशासन की लापरवाही है। खेड़ी चौपटा तहसील की तर्ज पर मुआवजा देने का करार हुआ था। खेड़ी चौपटा तहसील की बकाया राशि जल्द डालने का आश्वासन दिया है। बिजली व बिजली टयुब्वैल से सम्बन्धित,बीमा क्लेम,मुआवजा,गैस पाईप लाइन,अनाज मंडी,माईयड़ पीएनबी बैंक का मुआवजा,बास बैंक का 13 करोड़ का फरोड़,आग जनी से फसल खराबे,सुपर सीडर सब्सीडी ग्रीन जोन,6 तारीख को दिग्विजय चौटाला के खिलाफ कार्यवाही,जल भराव,ओलावृष्टि व पाले से खराबे,बाजरा भावांतर,हाई टैम्प्रेचर से फसल खराबे आदि मुद्दों पर केवल प्रशासन ने आश्वासन दिया है।