खरावड़ गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामभगत मलिक नहीं रहे !
खरावड़ गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामभगत मलिक नहीं रहे
-अपनी आयु के 99 वर्ष पूरे कर चुके थे रामभगत मलिक
-भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं रामभगत मलिक
रोहतक,(18 जून, 2024)। रोहतक से सटे गांव खरावड़ के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामभगत मलिक नहीं रहे, वे अपनी आयु के 99 वर्ष पूरे कर चुके थे, मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, जब उन्होंने अंतिम सांस ली उस समय उनके छोटे बेटे रघबीर मलिक उनके पास बैठे थे, प्राण छोडऩे से पहले उन्होंने अपने बेटे का कहा चिंता मत करना, अब मैं जा रहा हूंं और अंतिम सांस ली, रामभगत मलिक भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं, सांय साढ़े 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनके बड़े बेटे धर्मबीर मलिक ने उनको मुखाग्रि दी, उनका एक पौत्र प्रदीप मलिक हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में उप निदेशक हैं, वह भी पंचकूला से सांय उनके अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे।
उनके निधन पर गांव के भारी संख्या में लोगों ने, विभिन्न सामाजिक संगठनों, गांव के सरपंच,कारोर गांव के सरपंच महिपाल मलिक सहित सभी ने गहरा दुख प्रकट किया और उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया। स्वर्गीय रामभगत मलिक के निधन से एक युग का अंत हो गया, उनको अंग्रेजों के शासनकाल से लेकर अब तक के सभी राजनीतिक किस्से याद थे। उनकी यादास्त गजब की थी, गांव के बुजुर्ग व्यक्ति समय-समय पर उनका हाल चाल पूछने के लिए आते रहते थे, कई बार पत्रकार भी उनका इंटरव्यू लेने के लिए आते थे और दीनबंधू सर छोटूराम की पुरानी यादें उनसे सुनते थे, उनके पड़ पौत्र मुकुल मलिक,कुनाल मलिक, चिराग सभी इस मौके पर मौजूद थे। परिवार के सभी बच्चे उनको दादा बाबू कह कर संबोधित करते थे। स्वर्गीय रामभगत मलिक के छोटे भाई स्वर्गीय हरभगत मलिक के बड़े बेटे जगबीर मलिक, राजबीर मलिक, सतबीर मलिक सभी इस मौके पर मौजूद थे इसके अलावा दूरदराज से सभी रिश्तेदारों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया।