Test Match IndvsEng: इंग्लिश टीम से पहले टेस्ट मैच में हारी भारतीय टीम, 28 रनों से करना पड़ा हार का सामना
Test Match IndvsEng: भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम ये टारगेट नहीं चेज कर पाई. भारत की दूसरी पारी 202 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. डेब्यू मैच खेल रहे टॉम हार्टले ने यशस्वी को आउट करके इंग्लैंड को पहली कामयाबी दिलाई. हार्टले ने फिर शुभमन गिल, कप्तान रोहित और अक्षर पटेल को आउट करके भारत की टेंशन बढ़ा दी. केएल राहुल भी जो रूट का शिकार बन गए. फिर रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स ने रन-आउट कर दिया.
श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह लीच की फिरकी में फंस गए. 119 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद केएस भरत और आर. अश्विन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी मिलकर भारत को जीत के करीब ला देंगे, लेकिन एक बार फिर टॉम हार्टले ने दोनों को पवेलियन भेज कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
बता दें कि चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शानदार 196 रन बनाए. पोप ने 278 गेंदों का सामना किया और 21 चौके लगाए. पोप के अलावा बेन डकेट ने 47 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार और आर. अश्विन ने तीन विकेट लिये. इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था. वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 190 रनों की बढ़त मिली थी.
इंग्लैंड की दूसरी पारी की बात करें तो आर. अश्विन ने सबसे पहले जैक क्राउली को चलता किया. फिर दूसरा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 113 रनों के स्कोर पर लिया, जिन्होंने बेन डकेट को 47 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके ठीक 4 रनों के बाद यानी 117 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को 2 रनों पर चलता कर दिया. चौथा विकेट रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो का लिया जो क्लीन बोल्ड हो गए. फिर अश्विन ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया.
163 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद ओली पोप और बेन फोक्स ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को मुकाबले में वापस ला खड़ा कर दिया है. फोक्स ने 81 गेंदों पर 34 रन बनाए. फोक्स के आउट होने के बाद रेहान-पोप ने इंग्लैड को तीसरे दिन और कोई नुकसान नहीं होने दिया था. तीसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 316 रन बनाए थे. ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. चौथे दिन भी इंग्लैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की और 106 रन और जोड़े
पहली पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. जडेजा ने 180 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 86 रनों की पारी खेली थी. राहुल ने इस दौरान 123 गेंदों का सामना किया था और 8 चौके के अलावा दो सिक्स लगाया. यशस्वी ने महज 74 गेंदों पर 80 रन बना डाले थे, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए. जबकि रेहान अहमद और टॉम हार्टले को दो-दो विकेट मिला.
पहले दिन 246 रनों पर सिमट गई थी इंग्लिश टीम
इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड की टीम महज 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी जरूर की. लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई.
अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 70 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा सबसे सफलतम गेंदबाज रहे, इन दोनों ने ही 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली.
जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन स्टम्प तक 23 ओवर्स में 119/1 का स्कोर खड़ा कर दिया था. रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं पहले यशस्वी जायवाल ने महज 70 गेंदों पर नॉट आउट 76 रन बनाए थे.
पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.