Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी, जानिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण के मुख्य बिंदु 

Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी, जानिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण के मुख्य बिंदु 

Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी, जानिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण के मुख्य बिंदु

हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पांचवें बजट सत्र में आप सभी का स्वागत… मेरी कामना कि सभी प्रदेशवासी स्वस्थ हों, खुशहाल हों, स्वावलम्बी हों – राज्यपाल

1.    यह सम्मानित सदन लगभग 2 करोड़ 85 लाख प्रदेशवासियों की आशाओं का ध्वजवाहक – राज्यपाल

2.    गत वर्ष राष्ट्र को कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ, हमनें चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग करवाकर भारतवर्ष का परचम लहराने का काम किया – राज्यपाल

3.    सूर्य का अध्ययन करने के लिए भेजा गया आदित्य एल-1 भी अन्तरिक्ष में अपनी आभा बिखेरता रहेगा, गत वर्ष भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ – राज्यपाल

4.    अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से आज समूचा देष राममय, 500 वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के पष्चात्, देषवासियों को यह दिन दिखाने के निमित्त बने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी मैं दिल की अथाह गहराइयों से साधुवाद – राज्यपाल

5.    हरियाणा के कण कण में वीरों की कुर्बानियां, हमारे बहादुर जवान देष की सीमाओं पर हर क्षण चैकस तो वहीं हमारे किसानों और खिलाड़ियों ने भी देष का मान बढ़ाया – राज्यपाल

6.    मेरी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सेवा और सुषासन को आधार बनाकर प्रदेष के सर्वांगीण, सर्वस्पर्षी और सर्वसमावेषी विकास के लिए दिन प्रतिदिन कार्यरत – राज्यपाल

7.    मेरी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण-उत्थान को निरंतर सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अन्त्योदय’ दर्षन व्यवस्था के अनुरूप चल रही है – राज्यपाल

8.    ‘सुशासन से सेवा’ ही मेरी सरकार का संकल्प, इस वर्ष को मेरी सरकार ‘संकल्प से परिणाम वर्ष‘ के रूप में मना रही है – राज्यपाल

9.    सुशासन का सीधा सा अर्थ है-आमजनों के रोज़मर्रा के जीवन को सरल बनाना, आम आदमी को सरकार की सेवाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ घर बैठे आसानी से और समय पर मिल जाए, अपने हक के लिए उसे सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, किसी के आगे गिड़गिड़ाना न पड़े, यही सुशासन है – राज्यपाल

10.    प्रदेश के आमजन के साथ संवाद करके उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से मेरी सरकार ने ‘जन संवाद’ कार्यक्रम शुरू किया, जन संवाद के दौरान प्राप्त मांगों व शिकायतों के समाधान के लिए जन संवाद पोर्टल बनाया – राज्यपाल

11.    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवम्बर, 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूँटी  से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ किया था, हरियाणा में अब तक इस यात्रा के दौरान 6225 ग्राम पंचायतों और 578 शहरी स्थानीय निकायों में 6803 कार्यक्रम आयोजित किए गए – राज्यपाल

12.    मेरी सरकार ने व्यक्तिपरक पहचान पत्र ‘आधार’ से आगे जाकर ‘परिवार पहचान पत्र’ के रूप में पूरे परिवार की पहचान की व्यवस्था की, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब तक लगभग 71.42 लाख परिवारों के 2.85 करोड़ सदस्यों का पंजीकरण हुआ – राज्यपाल

13.    प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डी.बी.टी. पोर्टल के माध्यम से अब तक 74679.57 करोड़ रुपये भेजे… इसके माध्यम से 36.75 लाख फर्जी अथवा छद्म लाभार्थियों को हटाया गया, जिससे 1182.23 करोड़ रुपये वार्षिक की बचत होती है – राज्यपाल

14.    सरकार द्वारा जनता को विभिन्न सेवाएं और सूचनाएं अब मोबाइल फोन पर प्रदान करने के लिए ‘जन सहायक हैल्प मी एप’ शुरू किया गया – राज्यपाल

15.    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 205 मामले दर्ज किए गए, 152 छापेमारी की गई और 186 सरकारी कर्मचारी (156 गैर-राजपत्रित अधिकारी, 30 राजपत्रित अधिकारी) और 40 निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया – राज्यपाल

16.    ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ द्वारा 1.80 लाख रुपये की वार्षिक आय सीमा वाले सबसे गरीब परिवारों का उत्थान करने का कार्य जारी – राज्यपाल

17.    विभिन्न कमजोर वर्गों को सम्मान भत्ता तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है सरकार, सामाजिक सुरक्षा पेंषन की राषि बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक की गई – राज्यपाल

18.    सरकार ने 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत-‘चिरायु’ योजना शुरू की – राज्यपाल

19.    एक करोड़ 11 लाख आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं और 9.64 लाख मरीजों के इलाज के लिए 1,247 करोड़ रुपये के क्लेम दिये गए – राज्यपाल

ALSO READ :   Haryana Vidhasabha: हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का बडा बयान

केवल 1500 रुपये के वार्षिक अंषदान पर 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इस योजना में शामिल किया गया – राज्यपाल

20.    सरकार ने ‘हाउसिंग फार आॅल’ विभाग और ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ पोर्टल भी शुरू किया, इस पोर्टल पर अब तक 2,90,000 गरीब परिवारों ने पंजीकरण करवाया – राज्यपाल

21.    डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत गरीब परिवारों को 80,000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा, इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान 11,700 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 95 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि दी गई – राज्यपाल

22.    सरकार ने ’प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना‘ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिष्चित की – राज्यपाल

23.    ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के तहत 1,32,000 से अधिक रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रुपये तक का ब्याज रहित ऋण दिया गया, – राज्यपाल

24.    व्यापारियों के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना’ शुरू की – राज्यपाल

25.    ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत प्रदेष में 44 लाख 87 हजार परिवारों को गेहूं और बाजरा मुफ्त  दिया जा रहा है। – राज्यपाल

26.    राज्य सरकार द्वारा ‘अंत्योदय आहार योजना’ के तहत सरसों/सूरजमुखी का 2 लीटर तेल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाती है, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 12.05 लाख मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए  – राज्यपाल

27.    सरकार ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए उच्च पदों पर भी पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के उद्देष्य से ग्रुप-ए और बी पदों पर पदोन्नति में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक काम किया – राज्यपाल

28.    ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और टपरीवास जातियों के परिवारों के लिए शगुन राषि 51 हजार रुपये से बढ़ाकर 71 हजार रुपये की गई – राज्यपाल

29.    डा. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 4.00 लाख रुपये की गई, सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को योजना के तहत प्रतिवर्ष 8,000 रुपये से 12,000 रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाती है – राज्यपाल

30.    राज्य सरकार द्वारा अकुषल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन प्रत्येक छः माह में बढ़ाया, पंजीकृत श्रमिकों को बेटे की शादी में दी जाने वाली राषि बढ़ाकर 21,000 रुपये और बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाकर 50,000 रुपये की गई – राज्यपाल

31.    पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चों को दसवीं तथा 12वीं कक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर 21,000 रुपये की जा रही है. – राज्यपाल

32.    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 19.94 लाख किसानों के खातों में गत चार वर्षों में 4157.73 करोड़ रुपये की राषि सीधे जमा करवाई, साथ ही, राज्य सरकार ने 14 फसलों की एम.एस.पी. पर खरीद करके एक अनूठा उदाहरण पेश किया. – राज्यपाल

33.    ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के खातों में पिछले 7 सीजन में खरीदी गई फसल की एवज में लगभग 90 हजार करोड़ रुपये की राशि सीधे डाली गई, भावांतर भरपाई योजना के अन्तर्गत बाजरा उत्पादक किसानों के बैंक खातों में 836.12 करोड़ रुपये की राशि डाली गई – राज्यपाल

34.    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 32.06 लाख किसानों को उनकी फसल खराब होने पर लगभग 8,178 करोड़ रुपये के क्लेम दिये गये. – राज्यपाल

35.    प्राकृतिक आपदाओं से फसल खराब होने पर मुआवजा राषि 10,000 रुपयेे से बढ़ाकर 15,000 रुपयेे की गई, गत चार वर्षों में किसानों को लगभग 1845.95 करोड़ रुपये की राशि मुआवजे के रूप में दी गई. – राज्यपाल

36.    प्राकृतिक खेती पोर्टल पर अब तक 13,388 किसानों ने अपना पंजीकरण  कराया, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद और सिरसा में 4 प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण केंद्र खोले गये – राज्यपाल

37.    ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना के तहत 1 लाख 72 हजार एकड़ क्षेत्र में धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोने पर 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से लगभग 117.22 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। – राज्यपाल

38.    नई व अतिरिक्त मंडियों के विकास पर 1095 करोड़ रुपये की राषि खर्च की गई, इसके अलावा, 100 करोड़ रुपये की लागत से नई तथा अतिरिक्त अनाज व सब्जी मंडियों का निर्माण कार्य प्रगति पर। – राज्यपाल

ALSO READ :   Haryana Vidhansabha: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी, राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में हुई चर्चा

39.    गन्नौर में 3050 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हार्टिकल्चर मार्केट तथा पिंजौर में 78 एकड़़ भूमि पर 150 करोड़़ रुपये की लागत से सेब, फल एवं सब्जी मण्डी निर्माणाधीन। – राज्यपाल

40.    राज्य की 108 मंडियों को ’राष्ट्रीय कृषि बाजार पोर्टल’ (ई-नाम) से जोड़ा गया, ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन‘ योजना के तहत 10 रुपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 25 मण्डियों में कैंटीन षुरू की गई। – राज्यपाल

41.    पशुपालकों के लिए सांझी डेरी योजना को पायलट आधार पर जिला अम्बाला, रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र और सिरसा के पांच गांवों में लागू किया जा रहा है। – राज्यपाल

42.    देसी गायों के प्रोत्साहन हेतु हरयाना, साहीवाल और बेलाही नस्ल की अधिक दूध देने वाली गाय के पालकों को 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाता है। – राज्यपाल

43.    पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना‘ के अन्तर्गत 30,747 लाभार्थियों को अब तक 72.12 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई – राज्यपाल

44.    पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 लाख 50 हजार पशुपालकों को कार्ड दिए गए, पशुपालकों को घर बैठे सहायाता प्रदान करने के लिए 70 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की खरीद की गई. – राज्यपाल

45.    सरकार ने पिराई सीजन 2023-24 हेतु गन्ने की अगेती किस्मों के लिए राज्य परामर्षी मूल्य 386 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्मों के लिए 379 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया। – राज्यपाल

46.    सरकार ने आगामी पिराई सीजन 2024-25 के लिए भी अगेती और पछेती किस्मों के लिए क्रमषः 400 तथा 393 रुपये प्रति क्विंटल का भाव देने का निर्णय लिया। – राज्यपाल

47.    ‘हर खेत को पानी’ मुहैया करवाने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 के दौरान रीमॉडलिंग और पुनर्वास की 72 परियोजनाएं पूरी की गई, – राज्यपाल

48.    डार्क जोन में खेतों में एकत्रित हुए बारिश के पानी से भू-जल पुनर्भरण के लिए 893 रिचार्ज वैल का निर्माण किया गया, वर्ष 2023-24 के दौरान जिला महेंद्रगढ़ में 5 चेक डैम और 26 जलाषय बनाकर लगभग 250 करोड़ लीटर पानी संरक्षित किया गया – राज्यपाल

49.    अमृत सरोवर मिषन के तहत 1689 तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हुआ, रेणुका, किषाऊ और लखवाड़ व्यासी बांधों के निर्माण का कार्य जारी, इन बांधों के पूरा होने पर हरियाणा को कुल भंडारित पानी का 47.81 प्रतिषत पानी मिलेगा। – राज्यपाल

50.    सरस्वती नदी पुनरुद्धार तथा धरोहर विकास परियोजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत 388.16 करोड़ रुपयेे लागत की एक परियोजना को स्वीकृति दी गई, – राज्यपाल

51.    आदिबद्री बांध के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेष सरकार से समझौता हुआ, जिसके जून, 2026 तक पूरा होने की सम्भावना है। – राज्यपाल

52.    सरकार रावी-ब्यास नदियों के पानी का अपना वैध हिस्सा प्राप्त करने और सतलुज-यमुना लिंक नहर को पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध. – राज्यपाल

53.    सरकार ने पारदर्शिता एवं मैरिट के आधार पर गत चार वर्षों के दौरान 42,735 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा, ग्रुप-सी और डी के 60,000 से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया जारी – राज्यपाल

54.    भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए गु्रप-सी व डी की भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त किया, प्रतियोगी परीक्षा से मुक्ति दिलाने के लिए काॅमन पात्रता परीक्षा शुरू की गई.  – राज्यपाल

55.    हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक लाख 8 हजार से अधिक अनुबंधकर्मियों को रोल पर लिया, इसके अलावा, लगभग 13,133 नए कर्मी अनुबंध पर लिए गए – राज्यपाल

56.    अब तक 4080 से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन किया गया और 1,17,500 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार सहायता प्रदान की गई…
57.    केन्द्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति-2020 को 2030 तक ही लागू करने को संकल्पबद्ध…. आज प्रदेश में कुल 182 राजकीय महाविद्यालय हैं…
58.    चिराग योजना के तहत दूसरी से 12वीं कक्षा तक निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाता है, सरकार द्वारा गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री दी जाती है…
59.    राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 1185 विद्यालयों में छठी से 8वीं कक्षा तक प्री वोकेशनल एजुकेशन शुरू की गई, सी.बी.एस.ई. बोर्ड से सम्बद्ध 146 नए राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोले गये…
60.    पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत राज्य में 124 स्कूल खोले गए, 1,420 राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय खोले गये….
61.    ई-अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों तथा उन्हें पढ़ाने वाले अध्यापकों को 2 जी.बी. डेटा के साथ 5.50 लाख टैबलेट्स मुफ्त दिए….

ALSO READ :   Haryana News: हरियाणा में टाइगर दिखने से मचा हड़कंप, दूसरे दिन भी रिस्क जारी

62.    श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में व्यावसायिक, स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम चलाने के लिए प्रदेष के 24 कॉलेजों को संबद्ध किया, ‘हरियाणा कौशल विकास मिशन‘ द्वारा 31,374 युवाआ को कौशल प्रषिक्षण प्रदान किया गया…
63.    गत चार वर्षों में 15 नए राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों की स्थापना की गई, जिससे विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता में 3278 की वृद्धि हुई …


64.    सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को आई.आई.टी., जे.ई.ई. और एन.ई.ई.टी. जैसी परीक्षाओं के लिए रेवाड़ी, पंचकूला, करनाल व हिसार में विशेष कोचिंग उपलब्ध करवाई जा रही है….
65.    वर्ष 2022 में हुए बर्मिंघम में हुए कामनवैल्थ गेम्स में भारत को मिले 61 पदकों में से 20 पदक हमारे खिलाड़ियों ने जीते….
66.    हरियाणा अपने पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राषि देने वाले राज्यों में से एक, सरकार ने खिलाड़ियों को गत चार वर्षों में 224.20 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए….
67.    हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ओलम्पिक व पैरालम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की एडवांस राशि देने की व्यवस्था की…
68.    चालू वित्त वर्ष में प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां आवंटित की गईं। 24 आवासीय अकादमियों में खिलाड़ियों को प्रतिदिन 400 रुपये डाइट मनी दी जाती है…
69.    राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए 550 नए पद सृजित किए, ग्रुप-सी में 3 प्रतिशत और डी की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया…


70.    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में पानीपत से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम की शुरुआत कर बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की…
71.    सरकार के ठोस प्रयासों से आज हरियाणा में जन्म के समय लिंगानुपात की दर में उल्लेखनीय सुधार हुआ, डायल-112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के तहत पुलिस एमरजेंसी रिस्पान्स व्हीकल का औसत रिस्पान्स टाइम 7 मिनट 37 सैकंड हुआ….
72.    ‘मिशन इन्द्रधनुष‘ के जरिये गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण का विषय, मेरी सरकार ने हर प्रकार से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा….
73.    महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिषत करने के प्रयास जारी, पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देकर ग्रामीण विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई….
74.    51 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया तथा 151 वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन महिलाओं के हाथों में दिया, भविष्य में अलॉट होने वाले राशन डिपो में से 33 प्रतिशत महिलाओं को दिए जाएंगे….
75.    कामकाजी महिलाओं की परेषानी को दूर करने के उद्देश्य से विस्तृत क्रेच नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य….
76.    हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने का हमारा संकल्प पूरा हो गया है, इस समय प्रदेश  में 15 मेडिकल कालेज कार्यात्मक हैं और 11 जिलों में सरकारी मेडिकल कालेजों का कार्य प्रगति पर….
77.    जिला करनाल के कुटैल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय का कार्य शीघ्र पूरा होगा….
78.    सिविल अस्पताल, अम्बाला छावनी में अटल कैंसर देखभाल केंद्र शुरू हुआ, इसके अलावा, सभी जिलों में पी.पी.पी. सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है….
79.    रेवाड़ी में प्रदेश के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का शिलान्यास गत 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ….
80.    पंचकूला में लगभग 270.54 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 250 बिस्तर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में ओ.पी.डी. शुरू हुई, कुरुक्षेत्र में स्थापित देश के पहले श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में 14 विषयों में 82 सीटों पर आयुर्वेदिक में एम.डी. पाठ्यक्रम शुरू हुआ….

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *