28 जनवरी 2024 रविवार, सुबह हरियाणा की खबरों पर एक नजर
28 जनवरी 2024 रविवार, सुबह हरियाणा की खबरों पर एक नजर
⚜️ : *हरियाणा CM की गणतंत्र दिवस पर 3 घोषणाएं:* 30 गज का प्लाट मिलेगा; 15 और मंडियों में अटल कैंटीन, हर महीने आएंगे बिजली बिल
⚜️ : *हरियाणा लोकसभा इलेक्शन इंचार्ज बने त्रिपुरा पूर्व CM*
बिप्लब देब पर BJP प्रभारी की पहले से ही जिम्मेदारी,MP सुरेंद्र नागर बने सह-प्रभारी
⚜️ : *हरियाणा लोकसभा इलेक्शन इंचार्ज बने त्रिपुरा पूर्व CM*
बिप्लब देब पर BJP प्रभारी की पहले से ही जिम्मेदारी,MP सुरेंद्र नागर बने सह-प्रभारी
⚜️ : *जींद में CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर*
SYL मुद्दे को लेकर जताई आपत्ति, आम आदमी पार्टी प्रमुख कल रैली को करेंगे संबोधित
⚜️ : चंडीगढ़ / मेरा एक ही जवाब BJP सभी सीटों पर खिलाएगी कमल’, बीजेपी चुनाव प्रभारी बनने पर बोले बिप्लब कुमार देब
हरियाणा भाजपा और लोकसभा चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
⚜️ : गोहाना / दिनदहाड़े अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोहाना थाना क्षेत्र के गांव बरोदा में रमेश(40) की गोली मारकर हत्या कर दी। वह शनिवार दोपहर को स्टेडियम की तरफ गए थे। स्टेडियम के पास रास्ते में उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बरोदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वह खेती करता था।
⚜️ : रोहतक / रोहतक में सुगम होगा यातायात, इन 11 रूट पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें, सरकार ने 30 जनवरी तक मांगे सुझाव
रोहतक में 11 रूट पर वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना है। सरकार के आदेश पर 12 मीटर की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 30 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। सरकार के आदेश पर प्रस्तावित रूट भी तैयार किए गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों के अंदर बसों का संचालन होगा।
⚜️ : चंडीगढ़ / हड़ताली पटवारियों और कानूनगो की 29 जनवरी को सरकार के साथ बैठक, एसीपी को लेकर लिए जा सकते कई अहम निर्णय
हरियाणा में पे-ग्रेड में संशोधन और एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रमोशन) को लेकर तीन जनवरी से हड़ताल पर चल रहे राजस्व पटवारियों और कानूनगो को मनाने के लिए सरकार आगे आई है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने 29 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने और एसीपी को लेकर कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है।
⚜️: यमुनानगर / चेकिंग के नाम पर युवक से अवैध वसूली के मामले में दो होमगार्ड सहित तीन गिरफ्तार, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
होटल में रुके युवक से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में आरोपित होमगार्ड ऊंचा चांदना निवासी कमल, जठलाना निवासी कृष्ण लाल और रूपनगर निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, सेक्टर 17 थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है।
उनके स्थान पर इंस्पेक्टर विश्वजीत को लगाया गया है। केस की तफ्तीश डीएसपी जगाधरी अभिलक्ष जोशी कर रहे हैं। इस मामले में आरोप लग रहे हैं कि जिस समय होटल में छापेमारी की गई। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भी साथ थे। सीसीटीवी में भी यह सामने आया है। उनकी मौजूदगी में ही होमगार्ड और अन्य ने मिलीभगत कर युवक से रुपये लिए है।
⚜️ : करनाल / अमेरिका से करनाल पहुंचा युवक का शव:2 मासूम बेटों ने दी पिता को मुखाग्नि; 40 लाख कर्ज कर परिवार ने मंगाई डेडबॉडी
⚜️ : पानीपत / तीन बैंक कर्मियों को लगा करंट:1 की मौत; कार्यालय का बोर्ड बदलते वक्त 11 हजार वोल्टेज तार से टच हुआ
पानीपत शहर में संजय चौक पर 3 बैंक कर्मियों को करंट लग गया। जिससे तीनों जमीन पर गिर गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन तीनों को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दो को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।
⚜️ : जींद / हरियाणवी सिंगर पर महिला से छेड़छाड़ की FIR:घर में घुसकर मारपीट का आरोप; मां ने दूसरे पक्ष पर हमले की शिकायत दी
हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला ने कहा कि मासूम शर्मा, उसके दोनों भाई समेत अन्य लोग उनके घर में घुस आए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की।
⚜️ : जींद / मिट्टी ढहने से दबी 7 महिलाएं:तालाब खोदाई के दौरान हुआ हादसा; अस्पताल में दाखिल
जींद जिले के गांव ईगराह में तालाब की खोदाई के दौरान सात महिला मजदूर मिट्टी के नीचे दब गई। पास ही काम कर रहे लोगों ने उन्हें मिट्टी में से बाहर निकाला और जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। महिलाओं को चोटें आई हैं।
⚜️ : चण्डीगढ / हरियाणा के करोड़पति MLA का CM मनोहर को ऑफर:कहा- चंडीगढ़-दिल्ली में फार्म हाउस बनाकर दूंगा; गोवा के कैसीनो किंग गोपाल कांडा
हरियाणा CM मनोहर लाल को लोकहित पार्टी (हलोपा) के विधायक गोपाल कांडा ने ऑफर दिया है। कांडा ने कहा कि मैं राजनेता के साथ ही एक बिजनेसमैन भी हूं। मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को परख चुका हूं। CM मनोहर लाल को मैंने रिटायरमेंट के बाद चंडीगढ़ और दिल्ली में फार्म हाउस बनाकर देने का ऑफर दिया था।
⚜️ : सोनीपत / कार लूट कर भागे युवकों का एक्सीडेंट:साथी को गाड़ी में फंसा छोड़ 3 लुटेरे फरार; OLA कैब ड्राइवर से वारदात
सोनीपत में गाड़ी लूट कर भागे युवकों का एक्सीडेंट हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक युवक गाड़ी में फंसा मिला, जबकि उसके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
⚜️ : जींद / कार की टक्कर से ग्रामीण की मौत:खेत से लौट रहा था; 4 साल पहले हो चुकी है पिता की मौत
जींद में बाइक पर खेत से लौट रहे एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
⚜️ : रेवाड़ी / 2 महीने में दूसरी बार भागी दुल्हन:लाखों कैश-गहने ले गई, CCTV में बॉयफ्रेंड संग जाती दिखी; ड्यूटी पर गया था पति
⚜️ : सोनीपत / जन्म के बाद नवजात को फेंका:खाली प्लाट में लड़के का शव देख मचा हड़कंप; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सोनीपत में महिला ने जन्म देने के बाद नवजात बेटे को फेंक दिया। बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना कुंडली पुलिस ने नवजात, जो कि लड़का था के शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी में वारदात से जुड़े सबूत या व्यक्ति की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।
⚜️: जींद / CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर:SYL मुद्दे को लेकर जताई आपत्ति; आम आदमी पार्टी प्रमुख कल रैली को करेंगे संबोधित
जींद में 28 जनवरी को आम आदमी पार्टी की बड़ी रैली होने जा रही है। जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत आप के सभी बड़े नेता पहुंचेंगे। इससे पहले जींद शहर और जुलाना में एसवाईएल को लेकर केजरीवाल के खिलाफ लिखे पोस्टरों से शहर को पाट दिया गया है। यह पोस्टर किसने लगाए, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
⚜️ : बहादुरगढ़ / कंपनी में बुरी तरह झुलसा कर्मचारी:पंखे की कोटिंग करते वक्त हाथ-पांव पर गिरा थिनर; PGIMS रोहतक में हालत गंभीर
बहादुरगढ़ स्थित एक कंपनी में फेन (पंखे) की थिनर से कोटिंग करते समय एक श्रमिक बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक स्थित PGIMS में रैफर कर दिया गया हैं।
⚜️ : *चण्डीगढ / OPS की मांग पर 16 को हड़ताल:चंडीगढ़ में कर्मचारियों ने बनाई रणनीति; 31 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन*
पुरानी पेंशन बहाली (OPS), ठेका कर्मियों की रेगुलराइजेशन पांच साल में पे रिवीजन,18 महीने के बकाया डीए डीआर, खाली पदों को भरने, निजीकरण पर रोक, एनईपी की वापसी सहित सात सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। चंडीगढ़ में हुई इस मीटिंग में मांगों को लेकर होने वाली हड़ताल और प्रदर्शन को लेकर कर्मचारी संगठनों ने रणनीति बनाई। मीटिंग में तय किया गया कि कर्मचारी संगठन 31 जनवरी को देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और सरकार को हड़ताल का नोटिस देंगे।
⚜️ : *करनाल / हरियाणा CM की गणतंत्र दिवस पर 3 घोषणाएं:30 गज का प्लाट मिलेगा; 15 और मंडियों में अटल कैंटीन, हर महीने आएंगे बिजली बिल*
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने गणतंत्र दिवस पर 3 घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि सरकार 11 शहरों में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू करने जा रही है। 1 फरवरी से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों, मजदूरों को सस्ती दरों पर खाना देने के लिए सूबे की मंडियों में 15 और अटल कैंटीन खोली जाएंगी।
⚜️ : *महम / धूप निकलने से सर्दी से मिली राहत:न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा ; कल से फिर बदलेगा मौसम*
⚜️: *चण्डीगढ / हरियाणा पुलिस भर्ती की उम्र में 3 साल की छूट:सिपाही और सब इंस्पेक्टर पदों पर सीधा फायदा; 6 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती करेगी सरकार*
हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। कोविड-19 के कारण सरकार ने उन्हें 3 साल उम्र की छूट देने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद अब सिपाही के लिए 18 से 28, सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार पात्र हो जाएंगे।
⚜️ : *चण्डीगढ / हिमाचल में बर्फबारी नहीं होने के साइड-इफेक्ट्स:पंजाब-हरियाणा और राजस्थान तक पड़ेगी मार; पानी के लिए मचेगा हाहाकार; 70% गिरा बिजली उत्पादन*
⚜️ : *चण्डीगढ / हरियाणा में खिली धूप, शीत लहर जारी:24 घंटे में तापमान 6.5 डिग्री तक बढ़ा; 30 से छाएंगे बादल, 1 फरवरी को बारिश*
⚜️ : *रोहतक / ट्रैक्टर-ट्रॉली में नोट सजाकर जयहिंद जींद रवाना:बोले- CM केजरीवाल-भगवंत मान SYL निर्माण की घोषणा करेंगे तो इनाम देंगे*
⚜️: *रेवाड़ी / पत्थरों से सिर कुचल युवक की हत्या:लहूलुहान हालत में मिली लाश; भिवाड़ी कंपनी में थी जॉब, रात से था लापता*
⚜️ : *रोहतक / भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन कल:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला बड़ा कार्यक्रम, 4 हजार लोग पहुंचने का दावा*
⚜️ : *पलवल / प्रॉपर्टी के लिए पति को दिया जहर:दिल्ली पुलिस कर्मी के साथ मिल रची साजिश; दोस्त ने अस्पताल पहुंचाया, FIR*
⚜️ : *नूंह / जेजेपी को झटका:पूर्व जिला अध्यक्ष तैयब घासेड़िया ने छोड़ी पार्टी; इनेलो का दामन थामेंगे*
⚜️ : *अंबाला / दुराचार मामले में कार्रवाई न होने पर गृह मंत्री खफा:विज ने गोहाना DSP को लगाई फटकार; भिवानी SP को भी कॉल करके दिए कार्रवाई के निर्देश*
⚜️ : *चरखी दादरी / घायलों के इलाज से भागे डॉक्टर:रेवाड़ी में हुआ था झगड़ा; बोले- पुलिस से लिखवाकर लाओ, डीसी के आदेश पर माने*
चरखी दादरी सिविल अस्पताल में घायल को लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने डॉक्टरों पर इलाज नहीं करने के आरोप लगाए हैं। व्यक्ति के अनुसार उसके परिजन गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद डॉक्टर ने एक नहीं सुनी। इलाज नहीं करने की वजह घायल का रेवाड़ी जिले में हुआ झगड़ा होना बताया जा रहा है। बाद में डीसी के संज्ञान के मामला आने के बाद घायलों का इलाज शुरू किया गया है।
⚜️: *रोहतक / शिव मंदिर में चोरी, 20 मिनट में 3 ताले तोड़कर चुराया दान; बाइक पर आए थे 2 चोर*
रोहतक की राम नगर कॉलोनी स्थित लेट वाला शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी के लिए बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। जिन्होंने करीब 20 मिनट में 3 ताले तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पता उस समय लगा जब सुबह पूजा के लिए मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
⚜️ : *चरखी दादरी / मोहित सांगवान को मिलेगा वीरता पुरस्कार:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी; गांव में खुशी का माहौल*
⚜️ : *हांसी / मृत गायों को काटने पर जमकर हंगामा:गौ रक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ा; मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन*
हांसी के चारकुतुब गेट के नजदीक मृत गायों को जा रहा था काटा। सूचना मिलने पर गौ रक्षा दल व आसपास ले लोग मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया। घटना की जानकारी देते हुए गौ रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही एक फोन आया था की चारकुतुब गेट के नजदीक गायों को काटा जा रहा हैं। जैसे ही गौ रक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे तो उस जगह पर दो युवक मौजूद थे।
⚜️ : *कैथल / लूट गिरोह का भंडाफोड़:पुलिस ने 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार; फैक्ट्रियों में बंधक बनाकर लूटते थे*
⚜️ : *सिरसा / पुलिस टीम पर हमला:लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई; हमलावरों ने एएसआई और हवलदार को पीटा*
⚜️ : *कुरुक्षेत्र / फायरिंग केस में 3 गिरफ्तार:दुकानदार को डराने के लिए चलाई गोलियां; फिरौती मांगी थी, बाइक- देसी पिस्तौल किए बरामद*
⚜️ : *करनाल / BJP के पूर्व अध्यक्ष पर जानलेवा हमला:युवकों के झगड़े में वीडियो बना रहा था; सिर में कड़े से प्रहार*
⚜️: *करनाल / ट्रक से टकराई प्राइवेट बस:25 में से 7 सवारियां घायल; राइस मिल से ट्राला अचानक सड़क पर आने से हादसा*
⚜️: *गुरुग्राम / दो सांडों ने मचाया जमकर तांडव:दुकानदारों ने भाग कर बचाई जान; नगर परिषद सोहना से पकड़ने की मांग*
सोहना में इन दिनों बाजारों में घूमते सांडों से कस्बेवासी परेशान है। इनकी वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। शनिवार की सुबह कस्बे के फव्वारा चौक पर दो सांडों की लड़ाई हो गई। बाजार के बीच में दोनों सांड लड़ते रहे। दुकानदार व ग्राहकों ने भाग कर अपनी जान बचाई
⚜️: *हांसी / पशु अस्पताल में चोरी:कमरों के ताले तोड़ कर सामान ले गए चोर; छुट्टी के कारण स्टॉफ गया था घर*
⚜️ : *जींद / मिनी बस और ट्रक की भिड़ंत:1 की मौत, 7 लोग घायल; कोहरे के कारण दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा*
⚜️ : *करनाल / SRK संदेश यात्रा में पहुंचे दूसरी पंक्ति के कांग्रेसी:तरलोचन-सुमिता ने बनाई दूरी; सैलजा को CM फेस बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी*
⚜️ : *हिसार / सीवरेज व्यवस्था ठप:गुस्साए लोगों ने नई सब्जी मंडी के पास रोड जाम किया; अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी*
⚜️: *फरीदाबाद / शराब ठेके-अहाते पर छापा:ग्राहकों को पिलाई जा रही थी एक्सपायरी डेट की बियर; आबकारी विभाग ने जांच को भेजा*
⚜️: *रोहतक / जींद-रोहतक से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन शुरू:सांसद अरविंद शर्मा ने दिखाई झंडी; 12 घंटे में पहुंचेंगे रामलला के दर्शन को*
⚜️ : *रोहतक / दीपेंद्र हुड्डा का रोहतक से सेफ सियासी गेम:राज्यसभा MP लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार; बोले- उनके कांग्रेस प्रत्याशी होने में कोई शक नहीं*
⚜️ : *पानीपत / कांग्रेस MLA की हिरासत के एक घंटे की आपबीती:बोले- पुलिस जबरन मेरी कार में घुसी, अकेले कमरे में बंद किया, उग्रवादियों जैसा सलूक किया*
⚜️ : *पानीपत / सैलजा की संदेश यात्रा में चोरों का आतंक, पानीपत में वकील की जेब से निकाले 30 हजार रुपये*
हरियाणा में इस समय कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान यात्रा में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां यात्रा में शामिल होने गए एक वकील की जेब कट गई।
⚜️ : *चण्डीगढ / मुख्यमंत्री प्रदेश में 60 अमृत सरोवरों का उद्घाटन कर बोले- पानी का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं*
⚜️ : *चण्डीगढ / अब अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे ठग, IAS मनी राम शर्मा की फोटो व्हाट्सएप DP पर लगा मांग रहे रुपए*
⚜️: *रोहतक / मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की जनता कॉलोनी में कार्रवाई, फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार*
रोहतक में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खुफिया विभाग की टीम ने सुनारिया चौक के नजदीक जनता कॉलोनी में छापा डालकर एक फर्जी डॉक्टर को काबू किया है। आरोपी बिना लाइसेंस के क्लीनिक चला रहा था, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी व दूसरी दवाइयां मिली हैं। आरोपी को शिवाजी कॉलोनी पुलिस को सौंपा गया है, जो केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
⚜️ : *रेवाड़ी / किसानों की तरह महिलाओं को भी Rs 6000 सालाना देने का सरकार कर रही विचार, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने कही ये बात*
रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज ने कहा कि हमारे देश का भाग्य उज्ज्वल है क्योंकि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं। सरकार महिलाओं को भी 6 हजार रुपये सालाना देने की योजना पर विचार कर रही है।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.