Haryana News: हरियाणा के सिरसा में नाथूसरी चौपटा में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन,लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ अशोक तंवर के साथ मीनू बेनीवाल रहे मौजूद
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में नाथूसरी चौपटा में भादरा रोड पर भाजपा कार्यालय का रविवार को शुभारंभ किया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल व भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने पूजा व रिबन काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर का गर्मजोशी से फूलों की बरसात कर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने स्वागत किया।
तंवर सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक जिंदादिल इंसान : मीनू बेनीवाल
प्रमुख समाजसेवी और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने कहा कि बीजेपी में बिना खर्ची, बिना पर्ची के युवा नौकरी लग रहे हैं। भाजपा शासन में युवाओं को रोजगार मिला है। पहले की सरकारों में युवा बेरोजगार घूमते थे।
बैनीवाल ने जोश के साथ लोगों में उत्साह का संचार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा के अन्तिम छोर पर बसे सिरसा की धरती से डॉ. अशोक तंवर को जिताकर भेजने का संकल्प लिया है, जिसे हर हाल में हम पूरा करेंगे।
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर किसान और सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक जिंदादिल इंसान हैं। जिन्होंने सिरसा को अपनी कर्मभूमि बनाकर काम किया है। सिरसा लोकसभा से जब वे चुनाव जीते थे तो कांग्रेस में थे लेकिन इस शख्स ने हलके की लड़ाई लड़कर हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट सिरसा के लिए लाकर दिए। आज शासन आपके साथ है, आप शासन के साथ हैं, डरने की जरूरत नहीं। पूरी ताकत और समर्थन अशोक तंवर के साथ लगा दो, आपका उज्ज्वल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है।
आत्मनिर्भर बनते हुए देश ने विकास की आंधी देखी
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश स्वर्णिम युग में पहुंचा है। चंद्रयान से लेकर राफेल और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनते हुए देश ने विकास की आंधी देखी है जिसके चलते पूरा भारत मोदी का मुरीद बन गया है। यही वजह है कि एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि नाथूसरी चौपटा सिरसा लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। इस इलाके के रणबांकुरों ने देश की आजादी और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में अपना भरपूर योगदान दिया है। पैंतालीसा की धरती त्याग और बलिदान की धरती है। आज एक बार फिर वक्त आपकी चौखट पर दस्तक देने के लिए आया है। आप सभी साथी मिल जुलकर कमल के फूल का बटन याद रखना और अपने वोट की ताकत से समर्थन देना ताकि आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके।
सिरसा से प्रत्याशी डॉ. तंवर ने कहा कि देश विरोधी ताकतों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे साहस से मुकाबला किया है। उन्होंने देश की आंतरिक और बाहरी ताकत को मजबूत किया है। आज पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता है। हमने इस डंके की गूंज को और तेज करना है। साथ ही देश के गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका तय करनी है।
तंवर ने कहा कि मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, सैनिक पिता की संतान हूं और किसानी मेरी आत्मा में है। मैंने देश के 140 करोड़ लोगों की लड़ाई लड़ी है और संघर्ष किया है। आगे भी आप लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। आज चुनाव देश का है, देश के नेतृत्व का है, आप सब लोग सब राग-द्वेष छोड़कर मोदी जी के हाथ मजबूत करें ताकि देश मजबूती की डगर पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष नितिशा सिहाग, वरिष्ठ बीजेपी नेता अमीर चंद मेहता, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, नीकूराम फौजी, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, राममुर्ति कासनियां, नरेंद्र कासनियां, प्रदीप बैनीवाल, सतबीर बेनीवाल, योगेश शर्मा, नंदलाल बेनीवाल, रणजीत बाना, संदीप सरपंच महामंत्री, हनुमंत भाटी, दलीप कुमार, पवन माली, अनिल पूनिया, रिसाल सिंह, हनुमान कुंडू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.