Haryana JJP: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान
Haryana JJP: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान
कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार अगर प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, या कॉमनवेल्थ, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो हम समर्थन देने को तैयार हैं: दुष्यंत चौटाला
आज विधानसभा स्पीकर से दो JJP विधायकों को लेकर मिला जाएगा,
इनके विरुद्ध एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए
आज तक स्पीकर ने एक कंप्लेंट पर कोई कार्रवाई नहीं की
जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा मामले पर बोले पूर्व डिप्टी सीएम
अगर स्पीकर ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो हम हाई कोर्ट का रुख़ करेंगे
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा के चुनाव के परिणाम के बाद विधानसभा के चुनाव अलग होंगे
लोकसभा स्पीकर का चुनाव था जिसमे अपना उम्मीदवार उतारने की बात कही थी मगर बाद में एक ही उम्मीदवार हो गया
दुष्यन्त ने कहा सांप नाथ और नाग नाथ की जोड़ी है
दुष्यंत ने कहा कि असलियत में कांग्रेस बीजेपी से टकराव चाहती है तो उन्हें हार जीत की और नही देखना चाहिए
राज्यसभा चुनाव में अगर कांग्रेस कोई अच्छा उम्मीदवार लाएगी तो जेजेपी उसका समर्थन करेगी
दुष्यंत ने कहा कि किसी ओलंपिक मैडल धारी को भी मौका दिया जा सकता है
दुष्यंत ने कहा भाजपा को ऐसी कड़ी टक्कर दी जा सकती है हार जीत एक अलग चीज है
दुष्यंत चौटाला ने कहा लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जिला स्तरीय बैठक आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी
इसमें कार्यकर्ताओ से फीड बैक लिया जाएगा व अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी होगी
पिछले 20 दिनों के आंकलन के बाद एक चीज सामने आई है कि इस बार का लोकसभा चुनाव 2 चीजों पर रहा
एक विजन पर लोगों ने काम किया मोदी हराओ और मोदी जिताओ
जहां गठबंधन नही था वहां परिस्थियां अलग थी जैसे पँजाब व बंगाल
नेता विपक्ष को डर लगता है कि हम समर्थन नही करेंगे तो राज्यसभा के फॉर्म में लिखा है कि 9 प्रपोजल चाहिए
ऐसा है तो हम सबसे पहले साइन करने के लिए तैयार है
दुष्यंत ने कहा अगर कांग्रेस का कैंडिडेट सामाजिक तौर पर हो तो हम समर्थन देंगे
दुष्यंत ने कहा कि नेताविपक्ष की मैच फिक्सिंग जब बेटे को टिकट दिलाई तब स्पष्ठ हो गई थी
बीजेपी के साथ गठबंधन का नुकसान हुआ है – दुष्यंत
लोगों ने किसान आंदोलन का गुस्सा निकाला है
गेंहू के साथ घुंण भी पिस्ता है
दुष्यंत ने कहा कि भाजपा के साथ नही जाएंगे
बीजेपी के साथ जाने का हमें नुकसान हुआ है
दुष्यंत ने कहा कि भविष्य में बीजेपी के साथ समझौता नही होगा