Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का रोहतक दौरा आज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देंगे सौगात
Haryana News:हरियाणा के रोहतक के राजकीय महिला कॉलेज में 23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है।
इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सीएम यहां 78 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक धनराशि की 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।
रोहतक के DC अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संत महापुरुषों का सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत महापुरुषों की विचारधारा एवं उनकी शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए महापुरुषों की जयंतियों के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
रोहतक के राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय कार्यक्रम के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति तथा उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
रोहतक के राजकीय महिला कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियां।
गुफा वाले मंदिर में भी जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 जनवरी को रोहतक आगमन पर सर्वप्रथम स्थानीय मॉडल टाउन स्थित गुफा वाला मंदिर में पहुंचकर मत्था टेंकेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे महिला कॉलेज में कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
तैयारियां की पूरी
डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह के दृष्टिगत यातायात, पार्किंग, सुरक्षा सहित सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है।
समारोह के लिए मुख्य मंच के अलावा दो अन्य मंच भी तैयार किए गए है। इनमें एक मंच अति विशिष्ट व्यक्तियों तथा दूसरा मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया गया है।
एसपी एवं एएसपी ने लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा
झज्जर के एसपी डॉ. अर्पित जैन एवं रोहतक की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में समारोह के लिए की जा रही तैयारियों का मौके पर निरीक्षण किया तथा सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विचार-विमर्श किया तथा पुलिस बल के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएसपी विवेक कुंडू सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रोहतक के राजकीय महिला कॉलेज में जयंती कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारी।
78.80 करोड़ की 7 परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) 78 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक धनराशि की जिला की 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री इन 7 विकास योजनाओं में से मुख्यमंत्री 4 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 3 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
लोगों को मिलेंगी ये परियोजनाएं
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए जाने वाली विकास परियोजनाओं में लाहली-कलानौर-महम रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग पर 35 करोड़ 40 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से बनने वाले 2 लेन ऊपर गामी पुल, रोहतक शहर में एलीवेटिड रेल कॉरिडोर के साथ 21 करोड़ 27 लाख से अधिक की धनराशि से बनने वाली नई सड़क, 6 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से बनियानी माइनर की बुर्जी संख्या शून्य से 20044 एवं डोभ माइनर की बुर्जी संख्या शून्य से 4700 की रिमोडलिंग तथा 2 करोड़ 93 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से ढुराना माइनर की बुर्जी संख्या शून्य से 15500 तक रिमोडलिंग शामिल है।
सीएम द्वारा 3 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इनमें महम ड्रेन की बुर्जी 50 पर बाढ़ राहत कार्यों के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाना, ईओटी क्रेनस, ट्रांसफॉर्मर्स तथा नए पंपों की खरीद, रोहतक लिंक ड्रेन की बुर्जी संख्या 8287, 11210, 18999, 21317 एवं 22712 पर 4 करोड़ 56 लाख रुपए से अधिक की धनराशि से नवनिर्मित पुल तथा महम ड्रेन की बुर्जी संख्या 63000 के स्थाई पंप हाऊस पर 1 करोड़ 38 लाख से अधिक की धनराशि से स्थापित किए गए नए पंप के कार्य शामिल है।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.