Haryana cabinet meeting: हरियाणा की कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए सारी अपडेट

Haryana cabinet meeting: हरियाणा की कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए सारी अपडेट

Haryana cabinet meeting: हरियाणा की कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए सारी अपडेट

चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री नायब सैनी कैबिनेट के फैसलों की दे रहे हैं जानकारी

कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर – मुख्यमंत्री

दो शहीद परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरी – मुख्यमंत्री

अनुकंपा के आधार पर अब तक 371 नौकरियां दी गई – मुख्यमंत्री

वीर शहीद सम्मान योजना को मंजूरीब मुख्यमंत्री

पुलिस कर्मियों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी- मुख्यमंत्री

10 दिन की बजाय 20 दिन का मिलेगा यात्रा भत्ता- मुख्यमंत्री

किसान ट्यूबल कनेक्शन का लोड बढ़ावा सकते हैं – मुख्यमंत्री

नए ट्यूबल कनेक्शन के लिए पोर्टल खोला जाएगा – मुख्यमंत्री

एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 5 वर्ष की छूट- मुख्यमंत्री

गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के लिए जमीन देने का फैसला – मुख्यमंत्री

मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में शीघ्र भर्ती –मुख्यमंत्री

कांटेक्ट के आधार पर खाली पदों पर तुरंत भर्ती – मुख्यमंत्री

धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा की कमान मिली है – मुख्यमंत्री

बिप्लब देब भी चुनाव प्रबंधन में सहयोग कर रहे हैं – मुख्यमंत्री

दोनों लोग मिलकर हरियाणा में फिर कमल खिलाएंगे – मुख्यमंत्री

ALSO READ :   Haryana News: हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद कल हिसार में होगी जेजेपी की नवसंकल्प रैली

समाधान शिविरों में समस्याओं का निस्तारण हो रहा है

सीएम की अध्यक्षता में करीब दो घण्टे चली कैबिनेट बैठक

 

इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी

 

मुख्यमंत्री ने कहा आज कैबिनेट के एजेंडे में 19 विषय रखे गए थे सभी अप्रूव हो गए है

 

शहीदों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर एक व्यक्ति को नौकरी देने का प्रावधान किया था

 

आज 2 शहीदों के परिवारों के एक – एक सदस्य को इस पॉलिसी के तहत आज नौकरी दी है

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हमारी सरकार ने शहीदों के 371 परिवार के सदस्यों को नौकरियां दी है

 

2014 से पहले पूर्व की सरकार में 6 शहीदों के परिवारों को नौकरी मिली थी

 

योजना का नाम बदला गया अब वीर शहीद सम्मान योजना इसका नाम होगा — सीएम

 

ई स्टैम्प विक्रेता वेंडर 10 हजार तक के स्टाम्प की पॉवर थी इसको समाप्त कर दिया था , इसको बन्द करने के चलते उनका रोजगार प्रभावित हो रहा था अब 20 हजार तक के स्टाम्प को मंजूरी दी है

ALSO READ :   Haryana News Update: हरियाणा में अजीब तरीके से शराब तस्करी का मामला आया सामने, पुलिस ने पकड़ी शराब से भरी एम्बुलेंस

 

पुलिस कर्मी जो ड्यूटी में जांच के लिए बाहर रहते है , सिविल सेवा भत्ता में भी संसाधन किया है

 

10 दिन की दैनिक भत्ता को 20 दिन कर दिया है — सीएम

 

कॉपरेटिव बैंक , एचएमटी समेत कई कर्मचारी जिनको कम पेंशन मिलती थी अब उनकी पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया है कम से कम से 3 हजार पेंशन मिलेगी , वृद्धा सम्मान पेंशन के बराबर मिलेगी पेशन

 

सीएम ने कहा कि जो किसान ट्यूबवेल बिजली का स्वैच्छिक लोड बढ़ाने की जरूरत समझते है

 

इसके लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वेच्छिक ट्यूबवेल लोड बढ़ा सकते है किसान ऑन लाइन आवेदन कर सकते है

 

31 दिसम्बर 2023 तक जिन भी किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है उनके लिए भी पोर्टल खोला जाएगा उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा — सीएम

 

ट्यूबवेल फेल होने पर सोलर पंप की शर्त लागू होती थी अब स्थान बदलने पर नही होगी कोई शर्त — सीएम

 

एसोसिएट प्रोफेसर है उनको भर्ती में आवेदन के दौरान एज में 5 साल की छूट दी गई है — सीएम

 

सिरसा के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब आज ही के दिन उस भूमि पर गुरुनानक जी आए थे

ALSO READ :   Punjab News: पंजाब सरकार ने छात्रों को बढिया शिक्षा प्रदान करने के लिए की 'स्कूल आफ एमिनेंस' की शुरूआत

 

सरकार ने उस भूमि को भूमि गुरुद्वारा साहब को देने का निर्णय लिया है

 

77 कनाल 7 मरला भूमि गुरुद्वारा साहिब को दी जाएगी — सीएम

29 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक है इसमें के केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा इसमे 3 हजार डेलीगेट्स आएंगे– सीएम

 

धर्मेंद्र प्रधान जिनके सानिध्य में उड़ीसा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है उन्ही के मार्गदर्शन में हरियाणा बीजेपी का विजयरथ आगे बढ़ेगा– सीएम

 

जन जन की यही भावना है तीसरी बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी– सीएम

 

6 जून को आदर्श आचार संहिता हटी तब से लेकर के आज 26 जून तक प्रदेश के हित मे फैसले ले रहे है आगे भी लगातार लोगो के हित मे मजबूत कदम उठाएंगे–सीएम

 

समाधान शिविरों के अंदर लगभग 20 हजार के करीब समस्याए आयी है उसमें से लगभग 6 हजार समस्याओ का समाधान किया गया है जो बची है उनका भी समाधान कर दिया जाएगा 30 जून तक सारी समस्याएं निपट जाएगी–सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *