BUDGET 2024-25 Live: आज बजट में क्या रहा खास, जानिए फटाफट

BUDGET 2024-25 Live: आज बजट में क्या रहा खास, जानिए फटाफट

BUDGET 2024 Live: निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2014 से अब तक 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है.

 

 

*’PM मोदी के बताए चार ‘जातियों’ पर फोकस है’*

 

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए संसद में कहा कि भारत सरकार का PM मोदी के बताए चार ‘जातियों’ पर फोकस है. इनमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता शामिल हैं

 

 

*’विकसित भारत बनाने का गोल’*

 

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2027 तक विकसित भारत बनाने का गोल है.

 

 

*सबका साथ सबका विश्वास पर काम कर रही सरकार*

Interim Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर काम कर रही है.

‘अगले 5 सालों में ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे 2 करोड़ घर’, वित्त मंत्री सीतारमण ने किया ऐलान

 

 

*जीडीपी को ‘गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस’ का नया अर्थ*

Nirmala Sitharaman Budget 2024 Live: पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है. सरकार ने जीडीपी को ‘गवर्नमेंट, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस’ का नया अर्थ दिया है. समावेशी विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई.

ALSO READ :   Drinking Water in Copper Vassel: तांबे के बर्तन में आप भी रखते है हमेशा पानी, हो जाये सावधान इसका बुरा असर भी पड़ सकता है लीवर पर

 

 

*’2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा’*

 

India Budget 2024-25 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर घर जल, सभी को बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं और बैंक अकाउंट खोलने के लिए काम किया है. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है. 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है

 

 

*सरकार का प्लान- रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म*

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘अगले 5 साल अभूतपूर्व विकास के साल होंगे और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के सुनहरे पल होंगे. जनसंख्या, लोकतंत्र, विविधता की त्रिमूर्ति में सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की क्षमता है. हमारी सरकार ऐसी आर्थिक नीतियां विकसित करेगी जो सभी के लिए अवसर पैदा करेंगी. नीतियों का लक्ष्य समावेशिता को बढ़ावा देते हुए उत्पादकता में सुधार करना है.’

 

 

*’लोगों की औसत वास्तविक आय 50% बढ़ गई है’*

Interim Budget 2024 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि लोगों की औसत वास्तविक आय 50% बढ़ गई है. डिजिटल इंडिया अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में सहायक है.

ALSO READ :   Haryana BJP: हरियाणा में बीजेपी हाईकमान की रडार पर कई विधायक और सांसद, आने वाले चुनाव में टिकट कटना तय

 

 

‘ *80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई’*

Union Budget Live: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो भारत भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था. सरकार ने सही मायने में उनपर काबू पाया. मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई. आज का युवा रोजगार देने वाला बन रहा है. विभिन्न सरकारी योजनाओं से प्रोत्साहन मिल रहा है. हम प्रणालीगत असमानताओं को दूर कर रहे हैं. हम परिणामों पर ध्यान केंद्रित करते हैं ताकि सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाया जा सके. देश के 1.4 करोड़ युवाओं को कौशन भारत मिशन का लाभ मिला है. पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ कर्ज महिला उद्यमियों को बांटे गए.

 

 

*40 हजार सामान्य बोगियों को वंदे भारत बोगी में बदला जाएगा*

Nirmala Sitharaman Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 40 हजार सामान्य बोगियों को वंदे भारत बोगी में बदला जाएगा.

 

 

*कम या शून्य ब्याज पर मिलेगा लोन*

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि रिसर्च के लिए शून्य या कम ब्याज पर 1 लाख करोड़ के लोन की सुविधा दी जाएगी.

ALSO READ :   Haryana News: हरियाणा के पानीपत, सोनीपत समेत 5 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, जानिए फटाफट

 

 

*’एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनने वाली हैं’*

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनने वाली हैं. हमारी योजना 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की है.

 

 

*2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे*

Nirmala Sitharaman Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे.

 

*1361 मंडियों को e-NAM से जोड़ा जाएगा*

Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 1361 मंडियों को e-NAM से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही मत्स्य सम्पदा के तहत एक्वा कल्चर दोगुना करेंगे. 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क स्थापित करेंगे. फिशरीज स्कीम में 1 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट लक्ष्य है.

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *