Haryana ki Top News: हरियाणा की छोटी से लेकर बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में फटाफट
🌞🗞 हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें~एक नजर
04 दिसंबर , 2023 सोमवार
◼️ : रोहतक / पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बोले- लोगों ने मोदी की गारंटी मानी, नायब सैनी ने कहा- यह जीत ऐतिहासिक
◼️ : चण्डीगढ़ / माननीयों पर लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे की तैयारी, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस
◼️ : चण्डीगढ़ / आरक्षण की कभी नहीं हुई समीक्षा, हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, सरकार को नोटिस जारी
◼️: जींद / जींद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:बोले- कौशल रोजगार निगम में 26% बैकवर्ड क्लास के युवाओं को मिला रोजगार
◼️ : चंडीगढ़ / 3 राज्यों में जीत से हरियाणा BJP में जोश:मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने डांस किया, पूर्व मंत्री ग्रोवर ने ठुमके लगाए; अनिल विज ने लड्डू बांटे
◼️ : रोहतक / जवान का राजकीय सम्मान से संस्कार:किडनी की बीमारी से मौत, 4 दिन से अस्पताल में भर्ती थे; 2 बेटियों के पिता
◼️: चंडीगढ़ / पाकिस्तान गए भारतीय सिख श्रद्धालु की मौत:लाहौर में हार्ट-अटैक से निधन; अटारी के रास्ते प्रकाश पर्व मनाने गए थे हरियाणा के प्रीतम सिंह
◼️ : पलवल / मिला 8 वर्षीय बच्ची का शव:पत्थर से बांधकर यमुना में फेंका था; शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
◼️ : पानीपत / जन आक्रोश रैली में नहीं पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा:दीपेंद्र हुड्डा बोले- हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो जनता की गर्दन न काटे, सलामत रखे
◼️ : कैथल / पुलिस ने मुंबई से दबोचा ठग:दो युवकों को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 69 लाख; 7 दिन का रिमांड मिला
◼️ : पलवल / ACB को चकमा देकर SI फरार:रिश्वत केस में गिरफ्तारी के लिए थाने में की थी रेड; भ्रष्टाचार में FIR दर्ज
◼️ : पलवल / पूर्व सरपंच के खिलाफ FIR:पंचायत का रिकॉर्ड प्रशासन को न सौंप कर खुर्द-बुर्द किया; हाईकोर्ट में देना था जवाब
◼️ : चंडीगढ़ / कॉलेज स्टूडेंट की मौत:3 दिन पहले सेक्टर 25 में दो युवकों ने चाकू से गोदा था; आरोपियों में एक नाबालिग
◼️ : चंडीगढ़ / हाईकोर्ट से हरियाणा सरकार को झटका:फरीदाबाद निकाय कर्मचारियों की मांग पर विचार करने के निर्देश; सुस्त रवैये की आलोचना की
◼️: चंडीगढ़ / हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी:कांग्रेस ने राजस्थान का ऑब्जर्वर नियुक्त किया; हिमाचल प्रदेश में बैठाया था तालमेल
◼️: रेवाड़ी / राव इंद्रजीत की मांग ने BJP की बढ़ाई मुश्किलें:दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा का लगा रहे आरोप; सीएम दे रहे ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक ‘ का
◼️ : रोहतक / हुआ HTET एग्जाम:लेवल-1 के 312 तो लेवल-2 के 595 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 36 सेंटर बनाए गए
◼️: रोहतक / पूर्व मंत्री ने ठुमके लगाए:3 राज्यों में BJP की जीत के बाद जश्न; ग्रोवर बोले- तीसरी बार ताऊ मनोहर मुख्यमंत्री बनेंगे
◼️ : महम / भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा बोले-:हरियाणा में तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार; 3 राज्यों में जीत पर खुशी जताई
◼️ : हिसार / पशु से टकराई बाइक:हांसी मार्केट कमेटी के अकाउंटेंट की मौत; गांव से अप-डाउन करता था
◼️ : अंबाला / 4487 कैंडिडेट ने दिया HTET:धुंध के कारण लेट हुए अभ्यर्थी, गहन जांच के बाद एंट्री; लेवल 1 और 2 में 746 गैर हाजिर रहे
◼️ : अंबाला / अनिल विज ने बांटे लड्डू:गृहमंत्री बोले- यह तो झांकी है, अभी पूरा देश बाकी; हरियाणा में हमने लठ गाड़ रखा
◼️: भिवानी / भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न:3 राज्यों में मिला भारी बहुमत; ढोल की थाप पर थिरके विधायक घनश्याम सर्राफ-जिला प्रधान
◼️ : जींद / रोडवेज के नीचे आई युवती:HTET एग्जाम देकर लौट रही थी; उतरते ही चली बस, पैरों से उतरा पहिया
◼️ : पानीपत / बीमा कंपनी के मैनेजर पर FIR:एजेंट को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे साढ़े 3 लाख; वापस मांगने पर धमकी दी
◼️ : फतेहाबाद / युवक की धुनाई, गाड़ी तोड़ी:कार सजाकर युवती का अपहरण करने पहुंचा था; नकली बंदूक से डराने की कोशिश की
◼️: हिसार / जुटे नेवी के रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी:राजनीति में सैनिकों की 10% भागीदारी की उठाई मांग; कहा- अग्निपथ योजना में हो सुधार
◼️ : हिसार / हिसार पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल:3 राज्यों में BJP की जीत पर जताई खुशी; बोले- प्रदेश सरकार लोकसभा-विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
◼️ : सोनीपत / भाजपा की जीत पर सोनीपत में फूटे पटाखे-बजे ढ़ोल:कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाई खुशी; राजीव जैन बोले- अब कांग्रेसी अपना घर संभाले
◼️ : महेंद्रगढ़ / पुलिस अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी:देसी-अंग्रेजी की 192 बोतल बरामद; ड्राइवर गिरफ्तार, सतनाली से राजस्थान लेकर जा रहा था
◼️ : झज्जर / भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी-धनखड़ का सम्मान समारोह:BJP की जीत पर मनाई खुशी; बोले- कांग्रेस की झूठ और लूट की दुकान बंद
◼️: भिवानी / गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-KYC अनिवार्य:बायोमैट्रिक कराने के बाद ही मिलेगी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी; आना होगा एजेंसी
◼️ : फतेहाबाद / HTET में UMC का एक केस:नरवाना का छात्र दूसरे को करा रहा था नकल; 241 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थि
◼️ : दादरी / चरखी दादरी पहुंचे राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार:बोले- कृषि मंत्री जेपी दलाल को अपने बयान पर मांगी मांगनी चाहिए
◼️ : हांसी / भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई:तीन राज्यों में सरकार बनने पर जताई खुशी; विधायक भयाना बोले- देश में दौड़ रही मोदी लहर
◼️ : बहादुरगढ़ / हिमानी हिमाचल में बनी जज:HPJSC में छठा रैंक हासिल किया; गांव में बधाई देने वालों का लगा तांता
◼️ : भिवानी / हत्यारी पत्नी को 20 साल की जेल:2 बच्चों के पिता ने की थी दूसरी शादी; प्रॉपर्टी के लिए घोंटा गला
◼️ : सिरसा / बठिंडा से साइकिल पर HTET देने सिरसा पहुंचा युवक:पंजाब सरकार पर भड़का; बोला- 15 साल से नहीं निकली भर्ती, आना पड़ा हरियाणा
◼️: अंबाला / दवा लेने के बहाने भागी 2 महिलाएं:दोनों की दूसरी शादी हुई थी; एक जेवर-डॉक्यूमेंट ले गई, दूसरी नौकरी की जिद करती थी
◼️ : पानीपत / कार ने स्कूटी को मारी टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल; खेत में ट्यूबवैल चलाकर घर लौट रहे थे; ड्राइवर फरार
◼️ : नारनौल / करंट लगने से व्यक्ति की मौत:टेंट लगाते समय 11000 वोल्ट की लाइन से टच हुई पाइप; शिनाख्त नहीं हुई
◼️ : गोहाना / तीन राज्यों में जीत के बाद BJP दफ्तर में जश्न का माहौल, ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां
◼️ : कैथल / जेजेपी के व्यापार सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बंसल सहित तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
◼️: चण्डीगढ़ / खट्टर सरकार ने गन्ने के भाव को लेकर किसानों से किया धोखा : डॉ. सुशील गुप्ता
◼️: जींद / कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने दी प्रतिक्रिया, बोले – अपने बयान पर करें विचार
◼️ : चण्डीगढ़ / जवाहर यादव को BJP में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, प्रधान महासचिव पद को लेकर लग रही अटकलें
◼️ : सोनीपत / HTET Exam के दौरान चार बायोमेट्रिक मशीन खराब, अभ्यर्थियों को झेलनी पड़ी परेशानी
◼️ : कैथल / प्राइवेट बसों की तरह शादियों में बुक कर सकेंगे हरियाणा रोडवेज की बसें, विभाग के नियमों का करना होगा पालन
◼️ : रोहतक / तिजारा में बाबा बालकनाथ की जीत से रोहतक में बढ़ी भागीदारी, कभी सीएम बनाने की उठी थी मांग
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
04- दिसंबर- सोमवार
👇
==============================
मिजोरम में MNF या कांग्रेस, फैसला आज, इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी इंचार्ज रहे रिटायर्ड IPS चर्चा में, नई पार्टी ZPM चौंका सकती है
देश की 41 फीसदी आबादी पर भाजपा का अपने बूते राज, कांग्रेस तीन राज्यों तक सिमटी
भाजपा की जीत से आज नई ऊंचाई छू सकता है सेंसेक्स, विदेशी निवेशकों ने खरीदे 9000 करोड़ के शेयर
1 पीएम मोदी बोले- जीत ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दी, कहा- देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई; मेरे लिए नारी, युवा, किसान, गरीब ही जातियां
2 विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है
3 आज की जीत 2024 की हैट्रिक की गारंटी’,पीएम मोदी बोले- इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी
4 पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। क्योंकि नकारात्मक शक्तियां अब तेजी से एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं। समाज में खाई पैदा करने वाले अब नए मौके तलाशेंगे। हमें उनसे मुकाबला भी करना है। उनका जवाब भी देना है। लेकिन उससे भी बढ़कर हमें जनता की रीढ़ को बनाए रखना है।’
5 बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले अमित शाह, तुष्टीकरण और जाति-आधारित राजनीति के दिन खत्म, जनता के दिल में सिर्फ मोदी जी हैं
6 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।राहुल गाँधी
7 सीएम गहलोत ने कहा, “राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे
8 राजस्थान के रिजल्ट का पूरा एनालिसिस, जुलाई 2020 में ही हार गई थी कांग्रेस, जनता को घमंड बर्दाश्त नहीं, पायलट फैक्टर से भारी नुकसान
9 कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सीटें कम हो गईं, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग से भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई; 91 सिटिंग MLA हार गए
10 बाड़मेर और शिव सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त, रविंद्र सिंह भाटी सबसे युवा विधायक, बीजेपी 4, कांग्रेस 1 और 2 निर्दलीय जीते
11 गहलोत पर उनके OSD लोकेश शर्मा का सियासी हमला, कहा- CM ने हाईकमान से धोखा किया, वे पार्टी को हाशिये पर लाए
12 राजस्थान के दिग्गजों की हॉट सीट का रिजल्ट, बीजेपी के 3 सांसद हारे, दीया की सबसे बड़ी जीत, राठौड़-पूनिया की हार ने चौंकाया
13 जयपुर में सबसे बड़ी और छोटी जीत भाजपा की रही, पूरे दिन पीछे रहे बालमुकुंद आचार्य अंत में जीते, कांग्रेस-बीजेपी दोनों के कई बड़े चेहरे हारे
14 भाजपा-कांग्रेस के 7 बागियों को मिली सफलता, आक्या चित्तौड़गढ़, ऋतु बयाना, रविन्द्र शिव, प्रियंका बाड़मेर, युनूस डीडवाना, जीवाराम सांचौर और गणेशराज हनुमानगढ़ से जीते
15 राजस्थान में भाजपा को बहुमत, 2 राष्ट्रीय पार्टी का खाता भी नहीं खुला; भाजपा के 2 सांसद तीसरे नंबर पर रहे, कांग्रेस के 17 मंत्री हारे
16 गहलोत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, भाजपा में CM पर दिल्ली में होगा फैसला, वसुंधरा और तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम चर्चा में
17 फलोदी सट्टा बाजार का दावा सच साबित होता हुआ नजर आया, दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया था कि इस बार बीजेपी को 110-115 सीटें मिलेंगी. वहीं कांग्रेस 60-65 सीटों पर ही सिमट जाएगी.
18 मध्यप्रदेश के मन में मोदी और लाड़ली लहर, 31 में से 12 मंत्री और सिंधिया के 9 समर्थक हारे; नरोत्तम मिश्रा-कमल पटेल की हार ने चौंकाया
19 सीधे पैसे मिलने वालीं स्कीम्स ने दिलाई जीत, MP में लाड़ली बहना तो तेलंगाना में 6 गारंटी का कमाल; छत्तीसगढ़ में घोटालों ने निपटाया
20 विधानसभा चुनाव जीते सांसद 14 दिन में छोड़ेंगे एक सीट, भाजपा ने 4 राज्यों में 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया; 9 हारे, 12 जीते
21 शिवराज सिंह चौहान के 12, अशोक गहलोत के 17 मंत्री हारे; जनता ने 43 दिग्गजों को निपटाया
22 भाजपा ने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया, ओम माथुर, मनसुख मंडाविया पहुंचे; CM की रेस में डॉ. रमन, विष्णुदेव और अरुण साव
23 17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र आज से, 19 दिन में 21 बिल पेश होंगे; महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश पर स्पीकर फैसला करेंगे
24 पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, नौसेना दिवस के इवेंट में भी शामिल होंगे
25 INDIA गठबंधन की चौथी बैठक 6 दिसंबर को, खड़गे ने सभी 28 दलों के नेताओं को दिल्ली बुलाया, पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी
26 भारत ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज, 5वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया; मुकेश कुमार ने झटके 3 विकेट
27 तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश से आज टकराएगा मिचौंग तूफान: NDRF की 21 टीमें तैनात की गईं, 4-5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद; समुद्र का स्तर 5 फीट बढ़ा
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.