Haryana ki Top News: हरियाणा की छोटी से बड़ी सभी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

Haryana ki Top News: हरियाणा की छोटी से बड़ी सभी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

Haryana ki Top News: हरियाणा की छोटी से बड़ी सभी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

🌞🗞 हरियाणा की विशेष प्रभात खबरें~एक नजर

21 दिसंबर , 2023 गुरुवार

 

⚜️ : जनता की कई शिकायतें मिलने पर गृह मंत्री अनिल विज करनाल एसपी की कार्यप्रणाली से नाराज, डीजीपी से फोन पर बात कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। करनाल से आए कई फरियादियों ने केस दर्ज नहीं होने व दर्ज मामलों में कार्रवाई नहीं होने की गृह मंत्री अनिल विज से लगाई गुहार

⚜️ : एक्शन में हरियाणा राज्य प्रवर्तन व्यूरो, 22 जिलों में अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान

 

⚜️ : — हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते बिजली विभाग के लाइनमैन लखमिंदर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

– शिकायतकर्ता से बिजली के बिल में कटौती/ठीक करने की एवज में की थी रिश्वत की मांग

 

⚜️ : करनाल के घरौंडा में सर्विस रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक सोनीपत डिपो की हरियाणा रोडवेज बस ने बुलेट सवार को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गांव गोंदर निवासी दिलबाग उर्फ लाडी (40) के रूप में हुई है। दिलबाग की अपनी लोडिंग गाड़ी है, जिसे वह घरौंडा से तरावड़ी लेकर जाने वाला था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

⚜️ : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोहना रोड पर धौज़ के पास गौ रक्षक लिव फॉर नेशन की टीम सूचना के आधार पर गौ तस्करों को पकड़ने के लिए गस्त पर थी। महिंद्रा पिकअप जैसे ही गौ रक्षकों के पास आई तो उसमें सवार कुछ गौ तस्करों ने उनकी गाड़ी को देखते हुए उन पर पथराव शुरू कर दिया । इसकी सूचना गौ रक्षकों ने धौज थाना पुलिस को दी । सूचना मिलने के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई।

ALSO READ :   IAS Smita Sabharwal: स्मिता सभरवाल का UPSC में क्या था सब्जेक्ट, किस विषय ने बनीं IAS टॉपर

⚜️ : हरियाणा के रेवाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल से एक महिला ने पहले मदद मांगी। मदद करने के बाद उसी पुलिसकर्मी को उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला के जीजा ने धमकी दी कि वो उसे झूठे केस में फंसा देगा। जिसके बाद उससे 50 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। डिमांड बढ़ने लगी तो पुलिसकर्मी ने बावल थाना पुलिस को महिला और उसके जीजा की रिकॉर्डिंग के साथ सबूत दिया। बावल पुलिस ने दोनों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

⚜️ : हरियाणा के सोनीपत में महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसकी सिर और धड़ अलग-अलग फेंक दी गई। कत्ल के बाद उसकी लाश यमुना बांध के पास फेंक दी गई। जहां लाश को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा हुआ था। हत्या का पता तब चला, जब उसका पिता बेटी को ढूंढने निकला। जिसके बाद उन्होंने मुरथल पुलिस को सूचना दी।

ALSO READ :   Haryana News: नवोदय विद्यालय जींद के 150 बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, राज्यगीत पर विधायकों की चर्चा के बने गवाह

⚜️ : मार्केट फीस बढ़तोरी के विरोध् में बुधवार को पूरे प्रदेश में सभी सब्जी मंडी के आढ़ती हड़ताल पर। जिसका पूरा असर कुरुक्षेत्र सब्जी मंडी में भी देखने को मिला है। हालांकि किसान सुबह ही सब्जी मंडी में अपनी सब्जी लेकर पहुंच गए थे लेकिन सब्जी व्यापारियों की तरफ से सब्जी मंडी का गेट रात के 12:00 से ही बंद कर दिया गया था। वहीं आढ़तियों ने एकमुश्त मार्केट फीस लागू करने के सरकार के निर्णय का विरोध किया ।

⚜️ : पलवल के बिजली निगम में तैनात लाइनमैन को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। शहर के हरी नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है। लाइनमैन बिजली का बिल कम कराने के लिए 34 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। कार्रवाई के समय ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेंद्र यादव मौजूद रहे।

 

⚜️ : रोहतक / बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन:पंचकूला में कर्मचारी सस्पेंड करने का विरोध, बोले- बहाल नहीं हुए तो होगा बड़ा आंदोलन

⚜️ : रोहतक / पूर्व मंत्री और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भिड़े:कुर्सी को लेकर हंगामा; सैलजा बोलीं- देखना पड़ेगा कौन BJP से हाथ मिला रहा

रोहतक में कांग्रेस के SRK गुट (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरेजवाला और किरण चौधरी) की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हंगामा हो गया। नेताओं के पास बैठने को लेकर पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा और किसान कांग्रेस के बादली ब्लॉक के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता बिजेंद्र माजरा आपस में भिड़ गए। दोनों ही पत्रकार वार्ता में नेताओं के पास बैठने की इच्छा मन में रखे हुए थे।

ALSO READ :   Top News: देश और राज्यों से आज सुबह की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

⚜️ : महम / महम पहुंची AAP की बदलाव यात्रा:अनुराग ढांडा बोले- जनता का मिल रहा प्यार, भाजपा जुमलेबाजी की सरकार

⚜️ : चंडीगढ़ / विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाएं बढ़ीं:राज्यसभा में मंत्री वीके सिंह का जवाब; कहा- 2018 में 2, 2023 में 25 पहुंची

⚜️ : रोहतक / अवैध हथियार सहित 2 युवक काबू:एक पर 8 तो दूसरे पर 4 केस पहले से दर्ज; 2 देसी पिस्तौल और रौंद बरामद

⚜️ : आदमपुर / हिसार में डंपिंग स्टेशन पर निगम तलब:पंचायत ने दी थी मानवाधिकार आयोग को शिकायत, सरपंच बोली- कूड़े संग फेंके जा रहे मृत पशु

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *