Today big news 20 December 2023: आज की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में
Today big news 20 December 2023: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 के मुख्य समाचार
1. ओमान देश के सुल्तान ‘हैथम बिन तारिक’ (Haitham Bin Tarik) तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।
2. प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स ‘डायमंड बोर्स बिल्डिंग’ का उद्घाटन किया है।
3. 18 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया जाएगा।
4. ‘उमा शेखर’ ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द यूनिफिकेशन ऑफ प्राइवेट लॉ’ (UNIDROIT) के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं।
5. कुवैत के शासक ‘शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा’ (Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Sabah) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
6. ‘नोवाक जोकोविच’ और ‘आर्यना सबालेंका’ ने ‘ITF विश्व चैंपियन पुरस्कार 2023’ का खिताब अपने नाम किया है।
7. हरियाणा टीम ने ‘विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24’ का खिताब जीता है।
8. ओला के सीईओ ‘भाविश अग्रवाल’ ने ‘मेड फॉर इंडिया’ क्रुट्रिम एआई का अनावरण किया है।
9. ‘भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान’ (IITM), पुणे द्वारा ‘स्वदेशी जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली’ विकसित की गई है।
10. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ’17वें रयान अंतराष्ट्रीय बाल महोत्सव 2023′ का उद्घाटन किया गया है।
11. गुवाहाटी में ‘8वें बह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल 2023’ (BVFF) का शुभारंभ किया गया है।
12. ‘ईरान’ ने 33 देशों के पर्यटकों के लिए वीजा आवश्यकता को समाप्त कर दिया है।
13. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) द्वारा सड़क सुरक्षा 2023 पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट जारी की गई है।
14. ब्राजीलियाई गॉस्पल गायक ‘पेड्रो हेनरिक’ का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
15. प्रोफेसर ‘सविता लाडेज’ को शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के ‘न्योहोम पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है।
बुधवार, 20 दिसंबर 2023 के मुख्य समाचार
🔸बाल-बाल बचे राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा, सड़क से नीचे उतरकर नाले में गिरी कार
🔸Lok Sabha MPs Suspended : भारतीय संसद के इतिहास का सबसे बड़ा एक्शन, आज फिर सस्पेंड हुए 49 सांसद
🔸इंडिया गठबंधन में फिर सामने आई कलह!, नीतीश-लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ी
🔸हूतियों के गढ़ में घुसे मिसाइलों से लैस भारतीय युद्धपोत, अमेरिकी नौसेना भी तैयार, लाल सागर में होगी जंग?
🔸TMC सांसद ने राहुल के सामने उपराष्ट्रपति की नकल उतारी:धनखड़ बोले- मेरा अपमान किया; जाट एसोसिएशन बोला- लोकसभा चुनाव में हिसाब लेंगे
🔸खरगे को बनाया जाए पीएम फेस, ममता ने रखा प्रस्ताव; केजरीवाल का समर्थन
🔸’पहले चनावों में जीतना जरूरी, PM फेस पर बाद में करेंगे फैसला’, बैठक के बाद बोले खरगे
🔸प्रधानमंत्री मोदी ने की इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात, हमास संघर्ष से लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा
🔸भारतीय हथियारों का जलवा, आर्मेनिया ने खरीदी मिसाइल; लाइन में कई देश
🔸जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या मुसलमानों पर शिकंजा,50 मददगार भी हिरासत में लिया गया
🔸राम जन्मभूमि परिसर के पास पकड़ा गया संदिग्ध, हेलमेट में कैमरा लगाकर येलो जोन में चला रहा था बाइक
🔸भारत ने नहीं बल्कि हमने खुद अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी… बोले नवाज शरीफ, सेना पर भी साधा निशाना
🔸अंतरिक्ष में चीन की रहस्यमय हरकत, पृथ्वी की कक्षा में तैनात की 6 अज्ञात वस्तुएं
🔸कोरोना को लेकर WHO की बड़ी चेतावनी, JN.1 को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया
🔸भास्कर अपडेट्स:मणिपुर में अब कुकी समुदाय और मिजो गुट में झड़प, 30 घायल; धारा 144 लागू, 5 दिन तक इंटरनेट बैन
🔸AC-I कोच में बेटिकटों की भीड़:महिला पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा- ज्यादा पैसे देकर भी हम सुरक्षित नहीं
🔸हिमाचल के लाहौल-स्पीति से 5 पर्यटक रेस्क्यू:बर्फ पर फॉर्च्यूनर फिसलने से दो दिन तक फंसे रहे; रोकने के बावजूद खतरनाक सड़क पर गए
🔸लोकसभा में दो-तिहाई विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में गृहमंत्री ने पेश किया ‘क्रिमिनल लॉ बिल’
🔹IPL 2024 Auction Live Update: स्टार्क 24.75 और कमिंस 20.50 करोड़ में बिके, अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी
🔹IPL 2024 Auction Live Update: अनकैप्ड खिलाड़ी शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ में खरीदा
🔹SA vs IND 2nd ODI : साईं-राहुल के अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को मिला 212 रनों का लक्ष्य
🔹SA vs IND : डी जॉर्जी का शतक, टीम इंडिया ने 8 विकेट से गंवाया दूसरा वनडे, सीरीज आई 1-1 पर
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.