Big Boss 17 के यह है टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स, कौन है यह चेहरे
Bigg Boss Top 5: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते की दूरी पर है। फिनाले तक पहुंचने के लिए बचे कंटेस्टेंट्स साम, दाम, दंड, भेद की रणनीति अपना रहे हैं।
नॉमिनेशन टास्क में टीम ए (आयशा, विक्की, अंकिता और ईशा) ने टीम बी (मनारा, मुनव्वर, अरुण और अभिषेक) पर बहुत जुल्म ढाए। वहीं, टीम बी ने भी इसका अच्छे से बदला लिया।
फिनाले में पहुंचने की रेस में कंटेस्टेंट्स
नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने घरवालों को दो टीम में बांट दिया। एलान किया गया कि जो टीम टास्क कम्पलीट कर लेगी, वह सीधा-सीधा फिनाले में पहुंचेगी।
इस गेम में टीम बी हार गई और उन्होंने इसकी खुन्नस मनारा चोपड़ा (Mannnara Chopra) पर निकाली। जहां फैंस ने टीम बी के सदस्यों के बिहेवियर की आलोचना और मनारा की तारीफ की, वहीं पॉपुलैरिटी रैंकिंग में मनारा को घाटा हुआ है।
खिसकी मनारा की कुर्सी
ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मनारा चोपड़ा को घाटा हुआ है।
जहां पिछले हफ्ते वह चौथी पोजिशन पर थीं, वहीं इस हफ्ते उन्हें पांचवी पोजिशन पर पहुंचकर संतोष करना पड़ा।
वहीं, उनकी पोजिशन पर विक्की जैन (Vicky Jain) ने कब्जा जमाया है।
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss17 contestants (Jan 13-19) #OrmaxCIL@munawar0018, @anky1912, @Abhishekkuma08, @jainvick, @memannara pic.twitter.com/9i0WoZImTg
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 20, 2024
टॉप 3 में आए ये कंटेस्टेंट
इस लिस्ट में पिछले कुछ हफ्तों से फैंस के दुलारे बने अभिषेक कुमार का नाम शामिल है, जो कि तीसरी पोजिशन पर हैं।
वहीं, पॉपुलैरिटी के लिहाज से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) दूसरी पोजिशन पर हैं। जबकि, पहले नंबर पर हर बार की तरह मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) हैं।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.