Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

Haryana News: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर आज सिरसा से आए सैकड़ों वकीलों ने दो थानों को डबवाली कोर्ट से नहीं जोड़ने की लगाई गुहार लगाई जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के एसीएस व डीजीपी को मामले में जांच के निर्देश दिए।

विज बुधवार अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान सिरसा बार एसोसिएशन से सैकड़ों वकीलों का दल गृह मंत्री अनिल विज से मिला। वकीलों का कहना था कि सिरसा में बड़ागुढ़ा व रोड़ी पुलिस थाना को डबवाली कोर्ट से जोड़ना सही नहीं हैं। इससे दोनों थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को नुकसान व परेशानी होगी। वकीलों को भी केस की पैरवी के लिए सिरसा से कई किलोमीटर दूर डबवाली जाना पड़ेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने वकीलों को मामले में सही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ALSO READ :   Aaj ka Mandi Bhav 6 December 2023 : आज का मंडी भाव, जानिए नरमा कपास समेत सभी फसलों का ताजा रेट

इसी प्रकार, सोनीपत से आई स्टाफ नर्स ने उसके साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि उलटा हमला करने वाले उसे धमका रहे हैं। गृह मंत्री ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत में आत्महत्या मामले में रेलवे एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए

पानीपत से आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन के विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया था। इसी विवाद के चलते उनके पिता ने आत्महत्या कर ली थी, उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसके आधार पर जीआरपी ने केस तो दर्ज किया, मगर कार्रवाई नहीं की। उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। गृह मंत्री ने मामले में जीआरपी के एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

ALSO READ :   HKRN Employess: हरियाणा के सीएम ने HKRN कर्मचारियों से किया सीधा संवाद, विदेश में नौकरी के लिए सरकार ने मांगे हैं आवेदन

इसी प्रकार, रोहतक से आई महिला डाक्टर ने अम्बाला में उसके पति पर उसे प्रताड़ित करने एवं झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को जांच के निर्देश दिए। करनाल से आए व्यक्ति ने उसपर फर्जी मारपीट का केस दर्ज होने की शिकायत दी, सोनीपत से आए युवक ने चैक बाउंस का फर्जी केस उस पर दर्ज होने की शिकायत दी, इसी तरह पानीपत से आए व्यक्ति ने प्रापर्टी डीलर द्वारा उसे जमीनी धोखाधड़ी का आरोप लगाया, यमुनानगर से आई युवती ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

गृह मंत्री अनिल विज ने कूड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को 31 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए

गृह मंत्री अनिल विज ने सूरत में राष्ट्रीय कूड़ो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में कई पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडियों को प्रोत्साहन स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से 31 हजार रुपए प्रदान किए। कूड़ो टीम के अध्यक्ष हेमंत शर्मा व टीम कोच राजिंदर सिंह के साथ खिलाड़ी व उनके अभिभावकों ने आज गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। मंत्री विज ने खिलाड़ियों को आर्शीवाद दिया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.

ALSO READ :   Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने IAS आशिमा बराड़ को दी अहम जिम्मेदारी, देखिए ऑर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *