Haryana News: अप्रैल में हिसार से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज, गुड़गांव में 30 एकड़ में एशिया का सबसे बड़ा बनेगा हेलीहब

Haryana News: अप्रैल में हिसार से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरेंगे जहाज, गुड़गांव में 30 एकड़ में एशिया का सबसे बड़ा बनेगा हेलीहब

Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के जरिए हिसार को देश के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यहां हवाई यात्रा के साथ कार्गों के क्षेत्र पर भी फोकस कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे एशिया महाद्वीप में हिसार से कार्गों एक्सचेंज के लिए अच्छी कनेक्टिविटी बनती है और भविष्य में एशिया महाद्वीप की कार्गों सेवाएं के लिए हिसार एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय कार्गो केंद्र बनाने का प्रपोजल भी भेजा जाएगा। इसके साथ ही हिसार हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की दिशा में सरकार तेजी से कदम उठा रही है और धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं । हिसार एयरपोर्ट का रनवे दिल्ली के रन से भी लंबा है और इस रन पर दुनिया का बड़े से बड़ा जहाज भी उतर सकता है। जेवर के हवाई अड्डे से पहले हिसार का हवाई अड्डा तैयार हो रहा है। हिसार हवाई अड्डा का काम अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने हाथ में ले लिया है ।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से एम ओ यू साइन हो चुका है।
दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि हिसार एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सहायक विकल्प के तौर पर भी तैयार किया जा रहा। सबसे पहले हिसार हवाई अड्डे को ऑन कॉल इंटरनेशनल हवाई अड्डे का दर्जा दिलवाया जाएगा । जहां से भविष्य में इंटरनेशनल लेवल की फ्लाइट भी जा सकेंगी। वे शनिवार को हिसार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे है।

ALSO READ :   Haryana News: प्रदेश के दिव्यंगों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, अफसर बनने की राह हुई आसान

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया 2024 इवेंट में हरियाणा प्रदेश को तीन बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि सिविल एविएशन से हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल व मैनेजमेंट अपूर्वल से मिल चुका है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट की एटीसी कंट्रोल, रडार व अन्य तकनीकी उपकरणों के ऑपरेशन की दिशा में सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साइन हो चुका है। फरवरी माह से उनकी टीम महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे में कार्यभार संभालेंगी और इसके उपरांत अप्रैल माह से सभी विमान आवागमन के कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा।
यहां बता दें कि हिसार हवाई अड्डे पर प्रतिवर्ष 10 लाख हवाई यात्रियों के आने जाने के लिए 513 करोड़ से बनने वाले शंख के आकार का अंत्य आधुनिक टर्मिनल के बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट पर बोर्डिंग, अराइवल-डिपार्चर जैसी सभी सुविधाएं सुचारू रूप से जल्द ही शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा प्राथमिक विमान सेवाएं वीजीएफ के माध्यम से केंद्रीय सरकार की उड़ान-5.2 योजना के तहत यातायात शुरू हो जाएगा, इनमें हिसार से दिल्ली, चंडीगढ़ और उड़ान-5.3 के माध्यम से दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर के लिए भी एमओयू साईन हो चुका है। इससे पड़ोसी राज्य के नागरिकों को भी अच्छी हवाई कनेक्टिविटी मिल पाएगी। सप्ताह में दो दिन मनाली, शिमला, धर्मशाला व देहरादून, चंडीगढ़ के लिए विमान सेवाएं प्रस्तावित की है। सर्वे के आधार पर आगरा व अयोध्या के लिए भी प्रपोजल दिया जाएगा।

ALSO READ :   Surajkund Mela: फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 37 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार, देखिए तस्वीरें

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेस नेशनल हाईवे के साथ 30 एकड़ में प्रस्तावित हैली हब प्रोजेक्ट को भी जल्द शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से उत्तर भारत के सभी धार्मिक स्थलों जिसमें हिमाचल, उत्तराखंड व राजस्थान के लिए सेवाएं मिल पाएंगी। जुलाई माह के मध्य से अंबाला सिविल एयरपोर्ट से भी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। वेयरहाउसिंग व कार्गो कंपनियों के साथ भी एमओयू साइन हुआ है, इसमें 3800 एकड़ आईएमसी हिसार के अंतर्गत एयरो डिफेंस का कलस्टर भी बनेगा। देश की एमआरओ एसोसिएशन ने हिसार में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसमें टेंडर के माध्यम से पुराने टर्मिनल के तीनों हैंगरों से पुराने विमानों को रिपेयर करने की परियोजना शुरू की जाएगी। चार साल से प्रदेश सरकार के प्रयासों से ये सब संभव हुआ है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर दस हवाई जहाजों के खड़े होने के लिए अप्रेन की सुविधा भी उपलब्ध है। भविष्य में 20 छोटे हवाई जहाजों के खड़े होने की व्यवस्था के लिए पुराने एयरपोर्ट की भूमि पर चिन्हित हैं। उन्होंने कहा कि एलायंस एयरलाइंस से भी विमान सेवाओं के लिए एग्रीमेंट हो चुका है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही तलवंडी राणा व ढंढूर को दो सडक़ मार्गों से शहर से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। हिसार में बनने वाले हरियाणा राज्य के पहले कलोवरलीफ प्रोजेक्ट को अपूर्वल मिल चुका है।

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.

ALSO READ :   Nuh Court Recruitment 2024: मेवात कोर्ट में निकली क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *