Aaj ki Top Headline: आज के मुख्य समाचार, पढ़िए देश और राज्यों की छोटी से बड़ी खबरें
सोमवार 04 दिसम्बर, 2023
➖➖➖➖➖➖➖
♨️ मुख्य समाचार
🗳️ चुनावी नतीजे
(आज प्रातः 5:00 बजे तक)
राजस्थान 199/199
बहुमत-100
BJP-115🎊
Cong-69
Other-15
____
मध्यप्रदेश 230/230
बहुमत-116
BJP-163🎊
Cong-66
Other-01
____
छत्तीसगढ़ 90/90
बहुमत-46
BJP-54🎊
Cong-35
Other-01
___
तेलंगाना 119/119
बहुमत-60
Cong-64🎊
BRS-39
BJP-8
Other-8
____
■ भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है; कांग्रेस को तेलंगाना में पूर्ण बहुमत
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – चुनावों में भाजपा की जीत आत्मनिर्भर भारत, ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत है
■ भाजपा को मिले अभूतपूर्व जन समर्थन से अभिभूत चुनाव परिणामों के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- “मेरे देशवासियो, आपके सपने मेरा संकल्प हैं”
■ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए
■ संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
■ चक्रवात मिचौंग के आज और कल तेज होने की आशंका; आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में भारी वर्षा की संभावना
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में चक्रवात ‘मिचौंग’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई
■ निर्वाचन आयोग ने राज्य आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को किया निलंबित
■ केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – सड़क विकास के लिए नवीन प्रौद्योगिकी का विकास और निजी भागीदारी सर्वोपरि
■ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा – तीन राज्यो में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री की नीतियों में जनता के भरोसे का प्रतीक
■ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव मे हार के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा
🚩 राज्य समाचार
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में तारकर्ली बीच से, नौसेना का संचालन प्रदर्शन देखेंगे
■ मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना आज- मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
■ महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की
🏀 खेल जगत
■ भारत-ऑस्ट्रेलिया 20-20-भारत ने पाँचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, भारत ने 4-1 से जीती सीरिज़
■ प्रो-कबड्डी में तमिल थलाईवा ने दिल्ली को रोमांचक मुक़ाबले में 42-31 से हराया
■ प्रो-कबड्डी: गुजरात जायन्ट्स ने भी बैंगलुरु बुल्स को 3 पॉइंट्स से हराया
🧩 विविध समाचार
➖ कांग्रेस के लिए पनौती साबित हो रहे राहुल, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
➖ मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग व बड़बोलापन जनता को हर बार चुभता है, मोदी इसे भुनाने में माहिर साबित हुए हैं।
➖ मोदी=सफलता की गारंटी, असीम ऊर्जा से भरपूर, धुंआधार प्रचार, सांसदों को उतारने की रणनीति ने दिलाई मोदी को ज़ोरदार जीत
➖ राजस्थान: अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, राज्यवर्धन राठौर, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालक नाथ, दिया कुमारी चुनाव जीते
जबकि राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, खाचरियावास चुनाव हारे
➖मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग चुनाव जीते
जबकि कुलस्ते, पुरषोत्तम सहित 10 से ज्यादा मंत्री चुनाव हारे
➖ छतीसगढ़: भूपेश सरकार के 9 मंत्री चुनाव हारे
भूपेश सरकार में मंत्री रहे 9 नेता चुनाव हार गए हैं। अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा से पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे, कवर्धा से वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नवागढ़ से पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सीतापुर से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आरंग से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, कोरबा से राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कोंडागांव से आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस की हार के बाद भूपेश बघेल ने बीजेपी को बधाई दी है।
➖ मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का खाता तक नहीं खुला।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.