Haryana News: हरियाणावासियों को मुख्यमंत्री ने दी लगभग 4223 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मनोहर सौगात
Haryana News: विगत लगभग साढ़े 9 वर्षों से सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मंत्र पर चलते हुए पूरे प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज एक बार फिर हरियाणावासियों को लगभग 4200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मनोहर सौगात दी है। इनमें सभी 22 जिलों में करीब 3623 करोड़ रुपये से अधिक की 679 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तथा लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) का शुभारंभ भी शामिल है।
आज की विकास परियोजनाओं में लगभग 938 करोड़ रुपये की 392 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 2684 करोड़ रुपये की 287 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
जिला पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यतः 20 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। साथ ही, अन्य सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय समारोहों में मंत्रीगण, सांसदों व विधायकों ने परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
20 बड़ी परियोजनाओं में 214 करोड़ रुपये की लागत से फ़रीदाबाद में दिल्ली-आगरा – दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस-वे बल्लभगढ़ मोहना रोड़ पर 4 लेन एलिवेटिड सड़क की आधारशिला, करनाल में 127 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक के फ्लाईओवर की आधारशिला, 114 करोड़ रुपये की लागत से महेंद्रगढ़ में अटेली मंडी में 61 गांवों के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 112 करोड़ रुपये की लागत से चरखी दादरी के निमर बाढेसरा में 35 गांवों के लिए जलापूर्ति योजना का उद्घाटन, 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फ़तेहाबाद जेल, पंचकूला में 87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन का शिलान्यास, 87 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर से खोजकीपुर को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर एच.एल. ब्रिज का निर्माण, 65 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक में सुखपुरा चौक पर फ्लाईओवर की आधारशिला, 61 करोड़ रुपये की लागत से ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नूहं में नये 126 घरों के निर्माण की आधारशिला, 60 करोड़ रुपये की लागत से झज्जर-कोसली सड़क का सुदृढ़ीकरण, 59 करोड़ रुपये की लागत से डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत में नये ऑडिटोरियम भवन की आधारशिला, 55 करोड़ रुपये की लागत से हिसार के बरवाला में जलापूर्ति योजना का संवर्धन, 53 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी-बावल सड़क का सुधार, 51 करोड़ रुपये की लागत से महम-कलानौर सड़क के सुधार कार्य का शिलान्यास, 46 करोड़ रुपये की लागत से पीजीआईएमएस, रोहतक में गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला, 39 करोड़ रुपये की लागत से जींद में सामुदायिक सोलर ग्रिड पॉवर सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट की आधारशिला, 36 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सूचना आयोग हरियाणा के भवन का उद्घाटन, 36 करोड़ रुपये की लागत से पीजीआईएमएस रोहतक में ब्यॉज हॉस्टल, 32 करोड़ रुपये की लागत से कैथल के लाडना चक्कू में राजकीय कन्या महाविद्यालय की आधारशिला और हिसार के गांव डाटा में राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्य सूचना आयुक्त श्री विजय वर्धन, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.