Sania Shoaib Divorce: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हुआ तलाक, जानिए वो कौन सी प्रथा है जिससे हुई अलग
Sania Shoaib Divorce: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक के बीच तलाक हो चुका है। इसकी पुष्टि सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने रविवार को की।
उन्होंने कहा- इस्लाम की खुला प्रथा के तहत सानिया अपने पति से अलग हुई हैं।
इमरान मिर्जा ने कहा- सानिया ने निजी जिंदगी हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखी है, लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है।
वे शोएब को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं। दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी, लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया।
सानिया मिर्जा ने लिखा था, ‘तलाक मुश्किल है’
सानिया मिर्जा ने बुधवार को लिखा था कि तलाक मुश्किल है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर इंग्लिश में लिखा था, ‘शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपनी मुश्किलें खुद चुनें। जीवन आसान नहीं, ये हमेशा ही मुश्किल रहेगा लेकिन हम मुश्किल को चुन सकते हैं। ध्यान से चुनें।’
सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर कहा था कि तलाक मुश्किल है।
शोएब ने एक दिन पहले किया था निकाह का ऐलान
शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर पोस्ट की।
एक दिन पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने अभिनेत्री सना जावेद से दूसरे निकाह का ऐलान किया। 41 साल के शोएब ने शनिवार को सना के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
शोएब की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी। जिनसे तलाक के बाद उन्होंने 2010 में भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की थी। पूरी खबर
जानिए क्या है ‘खुला’, जिसके तहत सानिया, शोएब से अलग हुई
मुस्लिम समुदाय में औरतों को भी तलाक का हक है। इस्लाम औरत को अपनी मर्ज़ी से तलाक लेने का इजाजत देता है। मौलाना मोहम्मद हामिद नोमानी कहते है इस्लाम में ‘खुला’ मतलब औरत के तलाक के हक के बारे में है।
आइए जानते हैं कि क्या हैं इन तीनों के मायने…
- खुला- मौलाना नोमानी कहते हैं खुला मतलब अलग होना है। अगर पति-पत्नी में रिश्ता निभाना मुश्किल हो जाए, तो पत्नी पति से अलग होने का प्रस्ताव रख सकती है। यह एक तरह से तलाक की साझा प्रक्रिया है, जिसमें पत्नी अपने दहेज के एवज में खुला मांगने के लिए पति को राजी करती है।
- फस्ख- अगर पति पत्नी को किसी वजह से तलाक नहीं दे रहा हो और उसके साथ ज्यादती करता है तो ऐसे में काजी और जज को उनका निकाह रद्द करने का अधिकार होता है वो जब चाहे ये शादी को खत्म कर सकते हैं।
- तलाक-ए-तफवीज- एक शरिया कानून है। इसमें निकाह के दौरान ही बीवी को तलाक का हक दिया जाता है। इसका जिक्र निकाहनामे में होता है, साथ ही मौलाना को इस मामले की जानकारी होती है। अगर बीवी को लगता है कि शौहर के साथ वो खुश नहीं है, तो वो उस हक़ का प्रयोग कर तलाक ले सकती है।
मुस्लिम महिला पति से नौ वजहों के आधार पर खुला ले सकती है
डिजोल्यूशन ऑफ मुस्लिम मैरिज एक्ट 1939 सिर्फ मुस्लिम महिला के तलाक के हक़ के लिए है। इसके मुताबिक भारत में मुस्लिम महिला अपने पति से नौ वजहों के आधार पर तलाक ले सकती है।
खुला लेने की अलग-अलग वजह
निकाह के रिश्ते में पत्नी तीन वजहों से खुला या तलाक की कानूनी करवाई शुरू कर सकती है। असल में इन तीन आयामों में जिंदगी के सभी पहलू आ जाते हैं। पति फर्ज न निभा पा रहा हो मुस्लिम महिलाएं पति का गलत व्यवहार सहने के लिए मजबूर नहीं है। उसे प्यार , इज्जत, सुख पाने का हक है।
इस्लाम के इन्हीं मूल्यों के चलते देश में मुस्लिम विवाह विच्छेद कानून, 1939 बनाया गया। यह कानून सिर्फ मुस्लिम महिलाओं के तलाक के हक के लिए है। इसके मुताबिक भारत में कोई भी मुस्लिम महिला अपने पति से तलाक ले सकती है।
- शारीरिक कमी या ऐब, पति द्वारा खराब बर्ताव, कानूनी क्रूरता।
- पति शारीरिक फर्ज निभाने में नाकाम है तब पत्नी खुला ले सकती है।
- पति का चेहरा आकर्षक न लगने पर भी पत्नी के खुला ले सकती है।
- पति समय पर घर न लौटे या रोज देर रात घर आए तब भी पत्नी खुला ले सकती है।
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में शादी की।
सानिया से 5 महीने डेटिंग के बाद की थी शादी
- सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में फिर मिले।
- सानिया टेनिस खेलने और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचे थे। इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां दोनों की जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
- करीब 5 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद 2010 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई। 15 अप्रैल को लाहौर में रिसेप्शन सेरेमनी हुई थी।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लाहौर में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था.
शादी के 8 साल बाद जन्मा बेटा
- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी के 8 साल बाद 2018 में उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ।
- सानिया ने अपने बेटे को जन्म देने के दौरान टेनिस से डेढ़ साल का ब्रेक लिया था।
- सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे, जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे का नाम इजहान है। जिसका जन्म 2018 में हुआ।
शोएब ने इंस्टाग्राम बायो से हटाया था सानिया का नाम
सानिया मिर्जा और शोएब के बीच तलाक की खबरें पिछले एक साल चर्चा में थीं। इससे पहले, जुलाई में शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव किया था। शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने बायो से हटा दिया था।
शोएब ने पहले अपने बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था ‘हसबैंड टु ए सुपरवुमन’। उन्होंने बाद में यह लाइन अपने बायो से हटा दी। इसकी जगह लिखा- लिव अनब्रोकन।
सानिया ने पिछले साल जनवरी में लिया था रिटायरमेंट
शोएब की दूसरी पत्नी सानिया भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं, उन्होंने जनवरी 2023 में खेल से रिटायरमेंट ले लिया। भारत के रोहन बोपन्ना के साथ उन्होंने हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में फेयरवेल मैच खेलकर टेनिस को अलविदा कहा।
सानिया ने टेनिस करियर में ज्यादा मैच डबल्स और मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में ही खेले। उन्होंने 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 2016 के रियो ओलिंपिक में वह सेमीफाइनल स्टेज तक भी पहुंची थीं। ग्रैंड स्लैम के अलावा वह करियर में अलग-अलग लेवल पर 43 खिताब जीत चुकी हैं।
मलिक ने 2021 में खेला था आखिरी मैच
शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद 2001 में टेस्ट और 2006 में टी-20 डेब्यू भी किया। 2019 में उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके नाम टेस्ट में 1898, वनडे में 7534 और टी-20 में 2435 रन हैं।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में शोएब पाकिस्तान से खेले, जिसमें टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 के रूप में 20 नवंबर 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।
I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.