Buy IPhone Pro: महज 5000 रूपये में मिल रहा है आईफ़ोन, 256 GB तक बढ़ा सकते है स्टोरेज को

Buy Iphone Pro: ऐपल आईफोन का क्रेज आज भी भारतीय मार्केट में बरकरार है और पिछले साल सबसे ज्यादा पसंद किए गए डिवाइसेज की लिस्ट में iPhone 15 भी शामिल है। अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन उसकी कीमत को देखकर हर बार मन बदल लेते हैं तो बस अब बहुत हुआ। Amazon पर 5000 रुपये से भी कम कीमत में महंगे iPhone 15 Pro मॉडल का क्लोन खरीदने का मौका मिल रहा है।
ढेर सारे यूजर्स आईफोन को इसके प्रीमियम डिजाइन, बैक कैमरा और लुक्स के चलते खरीदते हैं, जिससे बाकियों को दिखा सकें कि उनके पास आईफोन है। बजट या मिडरेंज प्राइस पर iPhone के महंगे मॉडल्स नहीं खरीदे जा सकते। ऐसे में Amazon पर मिल रहा क्लोन IKALL K510 किसी सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि स्पेसिफिकेशंस के मामले में यह दमदार नहीं कहा जा सकता।
IKALL K510 की इतनी है कीमत
भारतीय मार्केट में IKALL K510 को बजट सेगमेंट में 9,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील के चलते यह डिवाइस 4,799 रुपये कीमत पर मिल रहा है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- पर्पल और गोल्ड में ऑर्डर किया जा सकता है।
ऐसे हैं IKALL K510 के स्पेसिफिकेशंस
बजट फोन में 5 इंच की मल्टी-टच कैपेसिटिव टच-स्क्रीन डिस्प्ले 480×854 रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में MTK6739 प्रोसेसर के साथ Android 13 बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इस फोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है और यह स्टोरेज 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डुअल सिम वाले मेड इन इंडिया फोन पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। हालांकि अगर आप अच्छी परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो अन्य विकल्प भी बजट सेगमेंट में मौजूद हैं।

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.