Haryana News: हरियाणा जनसेवक पार्टी के मिशन 2024 का आगाज , 7 जनवरी को उकलाना मंडी में महम विधायक बलराज कुंडू करेंगे जनसभा

Haryana News: हरियाणा जनसेवक पार्टी के मिशन 2024 का आगाज , 7 जनवरी को उकलाना मंडी में महम विधायक बलराज कुंडू करेंगे जनसभा

Haryana News: हरियाणा की उकलाना मंडी किसान रेस्ट हाउस में महम के विधायक भाई बलराज कुंडू ने 7 जनवरी को उकलाना मंडी पुरानी अनाज मंडी नजदीक (गीता भवन )में होने वाली जनसेवा मिशन 2024 की जनसभा न्योता देते हुए कहा कि हमारे  द्वारा हरियाणा जन सेवक पार्टी का गठन किया गया है जो पार्टी केवल जन सेवा के उद्देश्य को लेकर हरियाणा में आई है l

आज के समय महंगाई बढ़ रही है,बेरोजगारी भी बढ़ रही है, हर रोज लूटपाट, हो रही है,हर वर्ग सरकार से दुखी है,कर्मचारी कार्यालय में सुरक्षित नहीं है  विद्यार्थी स्कूल में सुरक्षित नहीं है, किसान खेत में सुरक्षित नहीं है, महिलाएं इस प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, और तो और यहां पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है, हर तरफ हाहाकार मची हुई है, हर तरफ लूट और भ्रष्टाचार की दुकान खुली हुई है, राजघरानो के राजवाड़े ने इस प्रदेश को लूटने का काम किया है, प्रदेश से नौकरियां गायब हो गई है, बेरोजगार युवा करें तो क्या करें,  महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है,

हरियाणा मे अगली सरकार हरियाणा जन सेवक पार्टी की बनेगी, 7 जनवरी को जनसेवा मिशन 2024 उकलाना जनसभा  में हम पार्टी का घोषणा पत्र भी लेकर आएंगे, जो घोषणा पत्र में होगा वह पहले दिन से ही लागू होगा, हमारा यह संकल्प पत्र है   गरीब मजदूर किसान के बेटों को पार्टी में अहम जिम्मेवारियां दी जाएगी आखिर कब तक राजघराने के पीछे हमारे युवा चप्पल जूते तुड़वाते रहेंगे उनका भी सपना है वह भी सेवा कर सकते हैं इसलिए उनको भी राजनीति में मौका मिलना चाहिए, और यह मौका केवल हरियाणा जन सेवक पार्टी ही दे सकती है l

ALSO READ :   Haryana News: हरियाणा में सेना भर्ती एग्जाम में बड़ी संख्या में पकड़े गए मुन्ना भाई, देखिए लिस्ट

उकलाना में जनसेवा मिशन 2024 एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, आज हरियाणा की जनता जाग चुकी है, उनको पता है कि उनके हकों की सच्ची लड़ाई कौन लड़ रहा है, असली जन सेवक कौन है यह आम जनता भलीभांति जानती है  हरियाणा में 90 विधायकों की कार्यशैली देखें और हमारे काम को भी देख लो, सरकार का नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ये नारा खोखला है और यह कागचो में रह गया,हम ने साबित किया लड़कियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाई ताकि हमारी बेटियां पढ़ा-लिखकर आगे बढ़े और प्रदेश का नाम रोशन करें , सरकार झूठे वादे कर रही है आज प्रदेश में बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं इस प्रदेश का वातावरण महिलाओं के प्रति दूषित हो चुका है

ताजा उदाहरण आप लोगों के सामने है स्कूलों में छेड़खानी के मामले महिला आयोग  तक पहुंच चुके हैं गूंगी बहरी सरकार मौन अवस्था में रहकर सब कुछ देख रही है अब समय आ गया है कि हरियाणा प्रदेश के अच्छी सोच के पढ़े लिखें ऊर्जावान युवा हरियाणा जन सेवक पार्टी के साथ जुड़ कर प्रदेश कि तस्वीर बदलने में मेरा सहयोग करें
आखिर कब तक हम इन राजवाडो  को आजमाते रहेंगे।
आखिर कब तक अपना और अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद करते रहेंगे ।
आखिर कब तक हम इनको अपना मसीहा मानते रहेंगे।
कोई अपने आपको सर छोटूराम का नाती बताता है कोई पोता बताता हैं कोई चौधरी देवीलाल की तरह बनने का प्रयास करता हैं और लोगों को बहकाने पर आतुर रहता हैं ।
आखिर कब तक सहारा लेकर बेवकूफ बनाते रहेंगे आखिर बताएं अपने दम पर जनता के लिए क्या-क्या किया

ALSO READ :   Haryana News: हरियाणा में हेड कांस्टेबल का मिला शव, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा में था तैनात 

अब वक्त है एक ऐसे परिवर्तन का जो हमारे आम घरों में जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों व किसानों के पढ़ें लिखे, कमेरे , मेहनती, कर्मशील व निष्ठावान बच्चों को राजनीति में मौका मिले. हम सपने नहीं दिखाते
हम हकीकत करके दिखाते हैं
गरीब के घर के आगे आटा चक्की निशुल्क पीने के पानी की सुविधा, महम कार्यालय में बेरोजगार युवाओं के फॉर्म भरने के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था ताकि उनको इधर-उधर भटकना न पड़े, गरीब बेटियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था, खिलाड़ियों और किसानो की सहायता,ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जिनकी कोई गिनती नहीं है तो साथियों

आप सभका 7 जनवरी को  जनसेवा मिशन 2024  उकलाना मंडी मे हार्दिक सवागत है आइए मिलकर इस प्रदेश की तस्वीर बदलें राजनीतिक परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन करें और इन राजवाड़े की लूट की दुकान बंद करने में मेरा सहयोग करें, मैं हरियाणा की जनता को जगाने के लिए निकला हूं, ताकि जनता इन लुटेरों से पिंड छूड़वा सके और अपने खुद की सरकार बना सके उकलाना में  लोगों की भीड़ साबित कर देगी की अगली सरकार हरियाणा जन सेवक पार्टी की बनने जा रही है  मीडिया के साथियों सवाल किया कि आपका गठबंधन किस पार्टी से हो सकता है, सवाल का जवाब देते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि राजनीति में संभावना हमेशा जीवित रहती है जो पार्टी  प्रदेश हित के लिए होगी उससे गठबंधन से हमें कोई गुरेज नहीं है, और हां बीजेपी कांग्रेस जेजेपी से हमारा गठबंधन नहीं होगा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ में प्रदेश अध्यक्ष संजय साहू,महिला प्रदेश अध्यक्ष संतोष भगाना, प्रदेश प्रवक्ता सुमित सरपंच मकडोली, युवा साथी अनिल बीठमडा, आईटी सेल से सुरेश, अनिल ब्लॉक समिति मेम्बर सुदकन उचाना,मोनू राणा,दीपक गजूवाला आदि साथी साथ में मौजूद रहे

I am working as an Editor in Bharat9 . Before this I worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (India News, India News Haryana, Sadhna News, Mhone News, Sadhna News Haryana, Khabarain abhi tak, Channel one News, News Nation). I have UGC-NET qualification and Master of Arts (M.A.) focused in Mass Communication from Kurukshetra University. Also done 2 years PG Diploma From Delhi University.

ALSO READ :   Gurugram Marathon: साइबर सिटी में गुरूग्राम मैराथॉन 25 फरवरी को, 20 हजार से अधिक धावक लगाएंगे दौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *