Haryana Governor Meets PM Modi: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

Haryana Governor Meets PM Modi: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

Haryana Governor Meets PM Modi: हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने आज बुधवार को अपने परिवार सहित संसद भवन, नई दिल्ली में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल ने स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा भेंट की। भगवान श्री कृष्ण का विराट रूप क्या है ? महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन का मोहभंग करने के लिए श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश और अपना वह विराट अर्थात विशाल रूप दिखाया जिसमें भगवान के अनेकों सर, अनेकों हाथ, और जगद्व्याप्त स्वरूप था। जिसमें महाभारत युद्ध का पूरा का पूरा प्रांगण दिख रहा था और एक एक कर के शूरवीर योद्धा भगवान के कालरूपी मुख में समा रहे थे। सूर्य चंद्र जिनके मुकुट पर शोभायमान थे, अनेक शस्त्रों और शास्त्रों से सुसज्जित वो विश्वरूप बहुत ही तेजोमय था जिसके तरफ अर्जुन देख भी नहीं पा रहे थे।

इस दौरान लेडी गवर्नर श्रीमती बंडारु वसंथा, उनकी बेटी श्रीमती बंडारु विजयालक्ष्मी, दामाद डॉ. बी जिग्नेश रेड्डी, श्री बंडारु शिवशंकर और दोनों नातिन ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्यपाल की दोनों नातिन सुश्री यशोधरा रेड्डी और सुश्री वेदांशी रेड्डी ने प्रधानमंत्री को ’’माँ से ज्यादा मात्रभूमि को जिसने मान दिया, खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया’’ और ’’आज दिल पे हाथ रख के ये कसम ले हम सभी, न झुकेगा देश अपना न झुकेंगे हम कभी’’ ये दो गीत गाकर सुनाए। जिससे खुश होकर प्रधानमंत्री ने दोनों को उपहार स्वरूप चॉकलेट दी व दूलार किया।

ALSO READ :   Abhay Chautala PC: हरियाणा विधानसभा की मीडिया गैलरी में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कहा ?

उन्होंने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकमानाएं प्रदान की। उन्होंने हरियाणा के ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व विकासात्मक पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *