Haryana Congress: राहुल गांधी और खड़गे की क्लास में पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता, दी ये सख्त हिदायत

Haryana Congress: राहुल गांधी और खड़गे की क्लास में पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता, दी ये सख्त हिदायत

Haryana Congress: दिल्ली: हरियाणा के नेताओं के साथ खड़गे और राहुल गांधी की बैठक

खड़गे और राहुल ने दी हरियाणा कांग्रेस को लोकसभा में जीत की बधाई

शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेतृत्व की सराहना करी

कहा- पूरे देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन हरियाणा में रहा

देश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस ने हरियाणा में हासिल किया

कांग्रेस ने 9 सीटों पर लड़ा था चुनाव, पांच पर दर्ज की थी जीत

राहुल गांधी ने दीपेंद्र हुड्डा को सबसे बड़ी जीत के लिए भी बधाई दी

राहुल गांधी ने सभी नेताओं को दिए सख्त निर्देश

कहा- मीडिया में कोई नहीं करेगा पार्टी नेताओं और पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी

पार्टी के भीतर की बात मीडिया में बिल्कुल नहीं जानी चाहिए

किरण चौधरी के पार्टी छोड़ने पर राहुल गांधी ने कहा

ऐसे समय में पार्टी को छोड़कर जाने वालों के लिए नहीं होनी चाहिए कोई सहानुभूति

जिसको पार्टी की नीति और फैसले पसंद नहीं, वो बेशक पार्टी छोड़कर चला जाए- राहुल

ALSO READ :   ब्यूटी विद ब्रेन है ये IPS अधिकारी, बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा

बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से हुई चर्चा

विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी कांग्रेस- हुड्डा

कांग्रेस पूरी एकजुटता और मजबूती के साथ लड़ेगी विधानसभा का चुनाव- हुड्डा

*Mallikarjun Kharge*

हरियाणा के किसानों और नौजवानों को भाजपा ने धोखा दिया है।

कांग्रेस पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों व हर एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता को बहुत-बहुत बधाई।

आने वाले चुनाव में हमें सभी छत्तीस बिरादरी के लोगों का विश्वास हासिल करना है।

भाजपा के 10 वर्षों के शासन ने हरियाणा के विकास को रोक दिया है। सैकड़ों भर्ती परीक्षाओं में धाँधली हुई है, किसानों पर घोर अत्याचार हुए हैं, लाठियाँ बरसाईं गई हैं,  दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार हुए हैं, महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं, अपराधों में तेज़ी आई है।

इस कुशासन के चलते हरियाणा विकास के रास्ते से भटक गया है।कोई नया Infrastructure नहीं बना।Power sector में एक यूनिट बिजली भी नहीं जोड़ी गई ।और अब 9 साल के failed मुख्यमंत्री को मोदी जी ने देश का Power Minister बना दिया है।

ALSO READ :   Gurugram Marathon: साइबर सिटी में गुरूग्राम मैराथॉन 25 फरवरी को, 20 हजार से अधिक धावक लगाएंगे दौड़

अग्निपथ योजना से हरियाणा के वीर देशभक्त जवानों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। मोदी जी ने अन्नदाता किसानों का MSP डेढ़ गुना करने का वादा हरियाणा में ही किया था, पर आज तक पूरा नहीं हुआ।

“बेटी बचाओ” योजना भी हरियाणा में शुरू हुई थी, पर हमारे Olympic Champions को अपने सम्मान के लिए सड़कों पर धरना देना पड़ा। इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है।

हम सब को एकजुट होकर जनता की आवाज़ बुलंद करना है -खरगे

आज कांग्रेस हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *