नौकरी की तलाश कर रहे युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत !

नौकरी की तलाश कर रहे युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत !

अंबाला, 1 सितंबर, (राहुल जाखड़) : अंबाला के बोह गांव निवासी ध्रुव कुमार की गांव के तालाब में डूबने से हुई मौत, शनिवार शाम को घर से घूमने निकला था ध्रुव, 24 वर्षीय ध्रुव ने बीकॉम पास किया था और नौकरी की तलाश में जुटा था, थाना महेश नगर पुलिस ने परिजनों के कहने पर गुमशुदगी की शिकायत की थी दर्ज, सुबह गोताखोर ने तालाब के ऊपर तैर रहे ध्रुव के शव को निकाल बाहर,

 

अंबाला छावनी के बोह कस्बे का रहने वाला ध्रुव कुमार पुत्र अनिल कुमार कल शाम को बाहर घूमने के लिए निकला था और सुबह तक वापस नहीं आया! देर रात उनके परिजनों ने महेश नगर थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी! उसका सारा परिवार तथा गांव वासी उसे ढूंढने में लग रहे मगर उसका कहीं अता-पता नहीं चला! ध्रुव के पिता अनिल कुमार ने बताया कि उनका बेटा बीकॉम पास करके नौकरी की तैयारी कर रहा था! ध्रुव का एक बड़ा भाई भी है वह भी पढ़ाई कर रहा है!

ALSO READ :   INLD News: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने BJP कांग्रेस पर लगाए आरोप, जाट समाज के प्रति आपत्तिजनक टिपण्णी का मामला

मृतक ध्रुव कुमार के पिता अनिल कुमार ने बताया कि वह घर से कम ही बार निकाला करता था तथा कल शाम घूमने के लिए घर से निकाला लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा तो परिवार को शंका होने लगी! पहले तो उन्होंने गांव के आसपास पूछताछ की लेकिन काफी देर तक उसका पता न लगने पर उन्होंने महेश नगर थाना पुलिस में इसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करवा दी! उन्होंने बताया कि तालाब के साथ ही मंदिर है जहां उसने माता बेटे का तथा पानी में छापा की आवाज आने से वहां पर मौजूद महिलाओं को कुछ शंका हुई उन्होंने देखने का प्रयास किया लेकर अंधेरा होने की वजह से वहां कुछ दिखाई नहीं दिया!

उन्होंने बताया कि उसने आत्महत्या क्यों की इसका कुछ पता नहीं है! बल्कि शुभ है उन्हें तालाब के पास उसकी चप्पल व हाथ में पहना कड़ा मिलने से संदेह हुआ इसके बाद गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ तथा तालाब से उसका शव बरामद हुआ!

ALSO READ :   Top News: 19 मार्च 2024 मंगलवार सुबह की देश और राज्यों की बड़ी खबरें, पढ़िए एक क्लिक में

 

थाना महेश नगर के इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने कहा कि वह गांव के ध्रुव कुमार की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद थाना महेश नगर पुलिस भी उसकी खोजबीन में लग गई! थाना महेश नगर की इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बताया कि उन्हें देर शाम ध्रुव के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी जिस पर उन्होंने इसकी रैपर दर्ज करके खोज शुरू कर दी थी! लेकिन सुबह होते-होते ध्रुव का शव पानी से ऊपर आ गया! इसके बाद मशहूर गोताखोर प्रगट सिंह को मौके पर बुलाया गया तथा सर्च अभियान में ध्रुव कुमार केशव को बाहर निकल गया तथा उनके परिजनों ने उसकी पहचान की! सबके मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया! अजायब सिंह की माने तो मृतक ध्रुव के शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *